Chandigarh(Harish Jindal):भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा ने पुलिस की ओर से श्री मुक्तसर साहिब में वकील वीरेंद्र सिंह के साथ पुलिस के द्वारा की गई क्रूरता, उत्पीड़न और यातना की घोर निंदा की ही ओर पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित जी को एक पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग करते हुए अनुरोध किया कि वह पंजाब के मुख्यमंत्री व गृहमंत्री से तुरंत इस मामले में रिपोर्ट मांगें । सुभाष शर्मा ने कहा कि इस मामले में सरकार का जो रवैया रहा है वह बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि हमें एसआईटी जांच पर भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पुलिस अधिकारियों ने इस केस को दबाने की कोशिश की है, उनसे हमें न्याय और इंसाफ की कोई उम्मीद नहीं है, इसलिए इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में शामिल सभी अधिकारियों को तुरंत निलंबित किया जाना चाहिए और पंजाब में वकीलों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को तत्काल लागू किया जाए
Related Posts
बेलग्रेड में भारतीय साहित्यकार डा. जरनैल सिंह आनंद को अंतर- राष्ट्रीय अवार्ड चार्टर ऑफ मोरावा देने का ऐलान
बेलग्रेड में भारतीय साहित्यकार डा. जरनैल सिंह आनंद को अंतर- राष्ट्रीय अवार्ड चार्टर ऑफ मोरावा देने का ऐलान
शहीद अमृतपाल के परिवार को पंजाब सरकार की नीति के अनुसार एक करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता दी जायेगी: मुख्यमंत्री
शहीद अमृतपाल के परिवार को पंजाब सरकार की नीति के अनुसार एक करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता दी जायेगी: मुख्यमंत्री
राजस्थान चुनावों के मद्देनजऱ पंजाब ने एनफोर्समैंट गतिविधियों और बेईमान तत्वों के विरुद्ध चौकसी बढ़ाई
राजस्थान चुनावों के मद्देनजऱ पंजाब ने एनफोर्समैंट गतिविधियों और बेईमान तत्वों के विरुद्ध चौकसी बढ़ाई