अमृतसर, 9 मार्च :
भारतीय पोस्टल कर्मचारी फेडरेशन द्वारा अमृतसर के मुख्य डाकघर में जॉइंट डिविजनल कांफ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य मेहमान के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू उपस्थित हुए। इस कांफ्रेंस में भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ, भारतीय पोस्टल पेंशनर संघ, अमृतसर डिविजन, अमृतसर आदि के कर्मचारियों ने भाग लिया। हरविंदर सिंह संधू का कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने पर भारतीय पोस्टल कर्मचारी फेडरेशन के अधिकारीयों द्वारा पुष्पगुच्छ व दोशाला देकर स्वागत किया। इस अवसर पर फेडरेशन के अधिकारीयों द्वारा केन्द्र सरकार के नाम पर हरविंदर सिंह संधू को अमृतसर के हिस्टोरिकल मुख्य डाकघर तथा अपनी मांगों संबंधी मांगपत्र सौंपा।
हरविंदर सिंह संधू ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि भारतीय पोस्टल विभाग के कर्मचारियों द्वारा उन्हें अपनी मांगों को लेकर तथा मुख्य डाकघर को आधुनिक बनाने को लेकर केंद्र सरकार के नाम पर मांगपत्र दिया गया है। उन्होंने फेडरेशन के पदाधिकारीयों को भाजपा की तरफ से हर संभव सहयोग का तथा उनकी मांगों को संबंधित विभाग तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
भारतीय पोस्टल कर्मचारी फेडरेशन के पदाधिकारियों द्वारा हरविंदर सिंह संधू को स्मृति चिन्ह व पोस्टल टिकट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसएसपी अमृतसर प्रवीन प्रसून, सीनियर पोस्टमास्टर अमृतसर हरजिंदर सिंह लहरी, बीपीईऍफ़ के सैकटरी जनरल दिल्ली अनंत पाल, बीपीईऍफ़ के पूर्व सैकटरी जनरल संतोष कुमार सिंह, चेयरमैन पोस्टल व आरएमएस कर्मी को.ओपरेटिव बैंक लिटी. सचिन खरब, बीपीईऍफ़ के उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह भाटिया नई दिल्ली, अध्यक्ष मनप्रीत सिंह, सर्कल सचिव पंजाब विजय कुमार, सर्कल सचिव मनीष कपूर, गौरव कक्कड़, विनोद कुमार, राम सिंह, भारतीय पोस्टल पेंशनर संघ के अध्यक्ष मोहिंदर सिंह, सैकटरी मंजीत सिंह, जनरल सैकटरी पवित्र सिंह, जिला सैकटरी जगदीश सिंह आदि सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे।