Kartarpur(Sukhprit Singh):थाना नंबर 1 के सब इंस्पेक्टरके अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि मकसूदा फ्लाईओवर के नीचे रेत से भरे एक टिप्पर में से रेत उतारने का काम करने वाले एक युवक की बिजली की हाईटेंशन तारों की चपेट में आने की वजह से मृत्यु हो गईहै यह युवक टिपर में से रेत उतार रहा थातभी वह हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आ गया पता चलते ही परिवार वाले उसे जल्दी से हॉस्पिटल ले गए परंतु वहां डॉक्टरों ने उस नवयुवक को मृत घोषित कर दियापुलिस द्वारा नवयुवक के परिवारजनोंके बयान के आधार पर शिकायत दर्ज कर ली गई है तथा पुलिस द्वारा यह आश्वासन दिया गया हैकि जिस किसी की वजह से भी यह हादसा हुआ हैउस पर कार्यवाही जरूर की जाएगी गौरतलब है कि मकसूदा फ्लाईओवर के नीचे खड़े रेत के टिप्पर में से यह युवक प्रेत उतारने का काम कर रहा था तभी ऊपर से गुजरती हुई हाई वोल्टेज तारों कीचपेट में आ गयामृतक नौजवान की पहचान गुरप्रीत सिंह के तौर पर हुई है जिसकी उम्र लगभग 22 साल बताई जा रही है