Bathinda(Varinder Jindal):विधान सभा हलका बठिंडा शहरी से शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार व पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला की चुनावी मुहिम लगातार तेज हो रही है। शिरोमणी अकाली दल के जुझारू वर्करों द्वारा मुहिम को आगे बढ़ाते हुए हुए कोविड नियमों की पालना के अंतर्गत घर घर जाकर वोटों की मांग की जा रही है। यूथ अकाली दल के कोआर्डीनेटर दीनव सिंगला व व्यापार विंग के जिला प्रधान राकेश सिंगला ने कहा कि शिरोमणी अकाली दल के राज दौरान बठिंडा शहर के हुए चहुंमुखी विकास, स्थापित किए गए शैक्षणिक क्षेत्र में बड़े प्रोजैक्ट, सेहत सहूलियतों के लिए एम्ज अस्पताल, फोरलेन, सिक्सलेन सड़कें, सीवरेज सिस्टम समेत लोगों को हर सुविधा मुहैया करवाने के लिए करवाए गए विकास के नाम पर वोटों की मांग की जा रही है, जबकि विरोधी पक्ष कांग्रेस के पास वोट मांगने के लिए कोई एजेंडा नहीं। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने पर्चों की राजनीति और विरोधियों की आवाज को दबाने का काम किया, चुनावों दौरान किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया, जिस करके लोग वित्त मंत्री की नीतियों व पंजाब विरोधी सोच से अवगत हैं। दूसरी तरफ सिंगला परिवार की सोच इलाके की तरक्की और हर वर्ग की खुशहाली है, साफ नीयत और नीति के अंतर्गत राजनीति की जाती है, न कि जाति रंजिश या झूठे पर्चों की राजनीति। उन्होंने लोगों से अपील की कि शहर के चहुंमुखी विकास के लिए शिरोमणी अकाली दल के उम्मीदवार व पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला की जीत का आगाज करें ताकि शहर को फिर विकास के रास्ते पर चलाया जा सके। उन्होंने कहा कि पार्टी के 13 सूत्रीय प्रोग्राम के अंतर्गत लोगों को घर घर जाकर अवगत करवाया जा रहा है और वोटों की मांग की जा रही है।