रमन अरोड़ा के समर्थन में महिलाओं ने ज्वाइन की आम आदमी पार्टी

0
219
रमन अरोड़ा के समर्थन में महिलाओं ने ज्वाइन की आम आदमी पार्टी
रमन अरोड़ा के समर्थन में महिलाओं ने ज्वाइन की आम आदमी पार्टी

Jalandhar(S.K Verma):सेंट्रल हल्का आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रमन अरोड़ा के समर्थन में बहुत बड़ी गिनती में महिलाओं ने आम आदमी पार्टी ज्वॉइन की वह रमन अरोड़ा और उनके परिवार के साथ सेंट्रल के हर घर घर जाकर रमन अरोड़ा के हक में आम आदमी पार्टी का प्रचार किया प्रचार से पहले आम आदमी पार्टी की जिला अध्यक्ष राजविंदर कौर रमन अरोड़ा के पार्टी कार्यालय में पहुंचे व पार्टी के वर्करों से मीटिंग की व आए हुए कार्यकर्ताओं व पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान पार्टी का सरोपा डालकर किया प्रधान राजविंदर कौर ने संबोधन करते हुए कहा कि रमन अरोड़ा धार्मिक स्वच्छ छवि के सूजवान उम्मीदवार हैं उनकी मात्र लोकप्रियता से ही यह सीट पार्टी ने जीती हुई है फिर भी सभी पार्टी वर्कर सेंट्रल हलके के हर घर घर पहुंच कर हलके के लोगों को पार्टी की नीतियों के बारे में बताएं व रमन अरोड़ा के हक में वोट डालने के लिए प्रेरित करें रमन अरोड़ा ने महिला प्रधान आम आदमी पार्टी की राजविंदर कौर का धन्यवाद करते हुए उनका आशीर्वाद लिया और आश्वासन दिया कि सेंट्रल की सीट बहुत बड़े मार्जिन से जीतकर पार्टी के झोली में डालेंगे रमन अरोड़ा ने कहा कि सेंट्रल के लोगों का कहना है कि इस बार वह बदलाव चाहते हैं और एक मौका केजरीवाल को देगे व रमन अरोड़ा को वोट डालेंगे आज रमन अरोड़ा व उनके टीमों ने सेंट्रल टाउन, गोविंदगढ़, अर्जुन नगर, चाली क्वार्टर, दशमेश नगर, न्यू दशमेश नगर, संत नगर, शांति पुरा, न्यू बारादरी, प्रेम नगर, मंडी फेंटनगंज, प्रताप रोड, ऋषि नगर, मंडी रोड, रेलवे कॉलोनी, ओल्ड जवाहर नगर डोर टू डोर प्रचार किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here