विधायक हैनरी की जीत के साथ ही बढ़ेगा उनका राजनीति में कद : राघव जैन

0
155
विधायक हैनरी की जीत के साथ ही बढ़ेगा उनका राजनीति में कद : राघव जैन
विधायक हैनरी की जीत के साथ ही बढ़ेगा उनका राजनीति में कद : राघव जैन

Jalandhar(S.K Verma):पंजाब विधानसभा चुनाव सन 2022 को लेकर हल्का उत्तरी के विधायक व् कांग्रेस के उम्मीदवार अवतार जूनियर हेनरी ने क्षेत्र में चुनाव प्रचार को गति देते हुए जालन्धर नॉर्थ हल्का के ब्लॉक वाइस प्रधान राघव जैन के मुख्य दफ्तर में इलाका निवासीयो के साथ विशष मीटिंग बुलाई गई इस मौके पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व् प्रदेश कांग्रेस के सीनियर उप प्रधान अवतार हैनरी ने शिरकत की इस मौके पर जालन्धर नॉर्थ हल्का के ब्लॉक वाइस प्रधान राघव जैन की तरफ से फूलों की माला व शाला देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर नॉर्थ हल्का के ब्लॉक वाइस प्रधान राघव जैन ने कहा कि नार्थ हलके के विधायक व कांग्रेस उम्मीदवार जूनियर अवतार हेनरी बावा को जनता का प्यार व विश्वास मिला है और जनता के भरपूर सहयोग से ही नार्थ हल्का प्रगति की और अग्रसर है की उत्तरी क्षेत्र के जनता के लिए हमेशा उपलब्ध रहना और उनकी सेवा के साथ क्षेत्र का विकास करना ही प्रथामिकता रही है जनता के आशीर्वाद से ही उत्तरी हल्के में चहुंमुखी विकास हुआ है और मुझे पूरा यकीन है की नार्थ हलके विधायक व कांग्रेस उमीदवार जूनियर अवतार हेनरी बावा को जनता इस बार फिर जीत का आशीर्वाद देगी। भारी मतदान हासिल कर इस बार पंजाब में पहले नम्बर पर होंगे इस मौके पर राजेश जैन,रेशभ जैन,नार्थ हल्का के ब्लॉक प्रधान दीपक शर्मा मोना,एनएसयूआई के प्रधान गौरव शर्मा नोनी, कांग्रेस नेता जोगिंदर पाल,शुभम जैन, सुगम जैन, मयंक जैन, आशीष जैन, सुनील जैन, पृथ्वी जैन, विकास जैन, सौरभ वर्मा, सौरभ चड्डा, काशिश जैन, कोणार्क जैन, शुभम,प्रदीप शर्मा टोनी,हैप्पी सागर,प्रवीण राजा, अश्वनी गुप्ता,राजेश भट्टी,टोनी सेठ,संजू नारग, मजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here