Kapurthala(Gaurav Maria):चन्नी सरकार ने जिस तरह पुलिस से मिलकर सड़कों पर नंगा नाच किया है,उससे मानवता शर्मसार हो चुकी है,लोकतंत्र की दुहाई देने वालों ने लोकतंत्र को तार-तार कर दिया है।ये बात विश्व हिन्दू परिषद जालंधर विभाग के प्रधान नरेश पंडित और बजरंग दल के जिला प्रधान जीवन प्रकाश वालिया ने पत्रकार वार्ता में कही।उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को बात कहने का अधिकार है,उसी लोकतंत्र प्रक्रिया के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फिरोजपुर में रैली का आयोजन किया गया था।इसके साथ-साथ मोदी ने शहीदों की धरती हुसैनीवाला पहुंचकर शहीद भगत सिंह, सुखदेव सिंह,राजगुरु को श्रद्धांजलि भेट करनी थी।इसके बाद उन्होंने पीजीआइ सैटेलाइट सेंटर सहित बाकी सरकारी योजनाओं की शुरुआत करवानी थी।
सबको पता है कि प्रधानमंत्री जब भी किसी प्रदेश में दौरे पर जाते हैं उनके वैकल्पिक रूट की व्यवस्था के साथ रेकी भी होती है,लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी जिस तरह सफेद झूठ बोल रहे हैं उससे लगता है कि या तो उनको सरकार चलानी नहीं आ रही,या वह जानबूझकर अनजान बन रहे हैं।नरेश पंडित ने कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर हर किसी को इसके खिलाफ खड़ा होना चाहिए।किसी भी राज्य में पहुंचने पर प्रधानमंत्री स्टेट गेस्ट होते हैं न कि किसी खास पार्टी के नेता।ऐसे में नियमानुसार प्रधानमंत्री को रिसीव करने से लेकर उनके राज्य में रहने ओर सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम राज्य की जिम्मेवारी है।उन्होंने ने कहा कि भारतीय इतिहास में यह शायद पहली बार हुआ है कि देश के प्रधानमंत्री को अपने ही देश में इस प्रकार रोककर करीब बीस मिनट तक उनकी जान को जोखिम में डाला गया हो।इसके लिए पूरी तरह से कांग्रेस सरकार जिम्मेवार है।नरेश पंडित ने कहा कि पंजाब को कांग्रेस पार्टी ने दशकों पीछे धकेल दिया है।
कुछ दिन पहले ही लुधियाना में बम धमाका हुआ है,आए दिन व्यापारियों से लूट हो रही है,बेअदबी हो रही है,लूट पाट की घटनाये बढ़ रही,मंदिरो में चोरी की घटनाये बढ़ रही है और सरकार के नेता ठोको ताली में व्यस्त है।नरेश पंडित ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के लिए पंजाब की कांग्रेस सरकार के साथ आम आदमी पार्टी भी बराबर की जिम्मेवार है।बजरंग दल के जिला प्रधान जीवन प्रकाश वालिया ने कहा कि पंजाब में कुछ लोगो की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रास्ता रोककर उनको फिरोजपुर रैली में जाने से रोकना पूरी तरह गलत है।प्रधानमंत्री की ओर से रैली के दौरान पंजाब के सर्वपक्षीय विकास के लिए जो एलान किए जाने थे उससे पंजाब वंचित रह गया है। पंजाब सरकार को भी केंद्र के साथ टकराव वाली राजनीति छोड़कर पंजाब के भले व विकास के लिए पहल करनी चाहिए।उन्होंने कहा कि पंजाब में अमन व कानून की स्थिति का जनाजा निकल गया है। प्रधानमंत्री का लौट जाना सबसे शर्मनाक बात है,इस से पंजाब की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किरकिरी हुई है।उन्होंने कहा कि कहा कि बुधवार को पंजाब में भाजपा की रैली में हिस्सा लिए बिना वापस गए प्रधानमंत्री के बाद अब पंजाब और केंद्र सरकार के बीच राजनीतिक टकराव बढ़ेगा।इस अवसर पर बजरंग दल के जिला प्रभारी चंदरमोहन भोला,जिला प्रभारी राजकुमार अरोड़ा,जिला उपप्रधान आनंद यादव,शहरी उपप्रधान राकेश वर्मा,शहरी उपप्रधान विजय ग्रोवर,सीनियर नेता हैप्पी हाबड़ा,अखाडा प्रमुख बजरंगी राजेश शर्मा,रिंकू छाबड़ा आदि उपस्थित थे।