Jalandhar(S.K Verma):हल्का उत्तरी विधानसभा के विधायक और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जूनियर अवतार हैनरी ने आज क्षेत्र के वार्ड न 57 के दत्ता स्ट्रीट,वार्ड न 60 के लक्ष्मीपुरा,वार्ड न 5 के बाबा दीप सिंह नगर, वार्ड न 64 के शिव नगर,वार्ड न 66 के करार खां मोहल्ला में चुनावी बैठकें की। इस दौरान विधायक हैनरी ने जनता को सम्बोदित करते हुए कहा की उत्तरी क्षेत्र के जनता के लिए हमेशा उपलब्ध रहना और उनकी सेवा के साथ क्षेत्र का विकास करना ही मेरी प्रथामिकता है उन्होंने बताया की आज जनता के आशीर्वाद से ही उत्तरी हल्के में चहुंमुखी विकास हो रहा है और जो भी विकास कार्य होंगे वो भी जनता की सहमति द्वारा ही किये जाएंगे। हैनरी ने कहा पंजाब में कांग्रेस की सत्ता के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने ऐतिहासिक कार्य किये गए है जिससे अन्य राज्यों की तुलना में पंजाब बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहा है। अंत हैनरी ने जनता को यह आश्वासन दिया की नार्थ हल्के के सभी विकास कार्य पूर्ण होंगे और वह इसी तरह दिन रात जनता की सेवा में लगे रहेंगे। इस दौरान पार्षद पति प्रीत खालसा,पार्षद सुशील कालिया,पार्षद अवतार सिंह,विशाल गिल,सूरज लाहोरिया,गुरमीत कोर,कमल कपूर,साब सिंह,सूरज सिंह,जगदीश प्रधान,रमेश नागरा ,सुनीता,सलरा रानी,कमला रानी,कृष्णा रानी,वीणा रानी,रामपाल वर्मा,परमजीत सिंह संधू,बिल्ला प्रधान,सेवा राम,अमरीक चंद,सिमरनप्रीत बाजवा,गुरचरण लाल सोढ़ी,तरसेम नैय्यर,यशपाल शर्मा,चंद्रपाल,शिव मल्होत्रा,आदि भारी संख्या में मौजूद थे।