तुरंत करवाई की जाएगी चोरो को किसी भी कीमत पर बक्शा नही जाएगा:एस एस पी

0
188
तुरंत करवाई की जाएगी चोरो को किसी भी कीमत पर बक्शा नही जाएगा:एस एस पी
तुरंत करवाई की जाएगी चोरो को किसी भी कीमत पर बक्शा नही जाएगा:एस एस पी

Kapurthala(Sahil Gupta):इन दिनों शहर के थाना सिटी के अंतर्गत आते शहर में चोरी व छीनाझपटी की बारदात बढ़ती ही जा रही है लेकिन थाना सिटी की पुलिस बिल्कुल सुस्त पड़ती है एक तो शहर का प्रमुख सरकारी  सिविल अस्पताल जहा रोजाना दूरदराज से आए लोगो की जेबे काट चोरो द्वारा हजारो रुपए निकिल लिए जाते हैं जिसमे कई गरीब लोग भी होते हैं जो बड़ी मुश्किल से अपना जुगाड़ कर सिविल अस्पताल इलाज के लिए जाते हैं लेकिन उनको क्या पता होता है कि वहा पर पहले से ही चोर गिरोह सक्रिय हैं जो किसी न किसी प्रकार उनकी जेबे काट कर हजारो रुपए निकल कर रफूचक्कर हो जाते हैं बाद में पीड़ित की तरफ से थाना सिटी पहुच कर घटना की शिकायत दर्ज करवाई जाती है लेकिन पुलिस खानापूर्ति करते हुए मामले को ठंडे बस्ते में डाल देती है और पीड़ित कही न कही आश्वाशन में बैठ जाता है कि शायद पुलिस उनको इंसाफ दिलवाएगी ऐसा ही एक मामला सदर बाजार में रहने वाले रिनचु नरूला के साथ हुआ था जब वह सिविल अस्पताल इलाज दौरान गए थे तो उनकी जेब से अज्ञात चोरों द्वारा हजारो की नगदी उड़ा ली गई थी और एक निजी कंपनी में काम करने वाला गरीब लड़का पीड़ित राजन कुमार  जो काम से उत्तरप्रदेश से कपूरथला आया हुआ है और जब वह शाम को अपने काम से घर लौट रहा था तो थाना सिटी के अंतर्गत पड़ते लंड्डन होटल के समीप से पीछे से आए अज्ञात चोरों द्वारा पीड़ित राजन से तेजधार हथियार के बल पर उस से मोबाइल फ़ोन लूट फरार हो गए पीड़ित की तरफ से इस घटना की शिकायत थाना सिटी में दर्ज करवाई गई है लेकिन मामला यह भी बाकियो की तरह ठंडे बस्ते में जाता नजर आ रहा है……..बॉक्स..इस संबंध में जब थाना सिटी के एस एच ओ गौरव धीर से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फ़ोन उठाने की जहमत नही समझी…. बॉक्स..इस संबंध में जब एस एस पी कपूरथला हरीश ओमप्रकाश से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा की पुलिस को पूरी सख्ती से ऑडर दिए गए हैं कि शहर में कोई भी क्राइम नही होना चाहिए और क्राइम करने वाले को तुरत उठा के सलाखों के पीछे डाला जाए और जिले की पुलिस भी पूरी तरह से अपनी डयुटी निभाए डयूटी पर लापरवाही  करने वाले को किसी हाल में बक्शा नही जाएगा उन्होंने कहा कि वह शिकायत की कॉपी मुझे भेजे में तुंरत करवाई करवाऊँगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here