Kapurthala(Gaurav Maria):भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जम्मू- कश्मीर में आतंकवाद के कारण जान गंवाने वालों का मजाक उड़ाने का सोमवार को आरोप लगाया। भाजपा ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी(आप)के नेता बेशर्म अराजकतावादी हैं।भाजपा जिला प्रधानराजेश पासी ने दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल और आप के अन्य विधायकों द्वारा हंसते हुए कश्मीरी पंडितो का मजाक उड़ाने की निदा करते कहा कि कभी मत भूलना।वे उन लोगों पर हंस रहे हैं जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के कारण अपनी जान गंवाई।जिन्होंने अपने बच्चों को खो दिया,जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दियाजो सुरक्षा कर्मी मारे गए,जो महिलाएं मारी,जिन बच्चों को गोली मारी गई,वे उनपर हंस रहे हैं।उन्होंने कहा कि ने दिल्ली विधानसभा में कश्मीरी पंडितों और हिंदुओं का मजाक उड़ाने का दुस्साहस करने वाले केजरीवाल का भी वही हश्र होगा जो कांग्रेस और लालू-मुलायम का हुआ है।कांग्रेस के नेता भी जब उनकी सरकार पूरे देश में हुआ करती थी तो वे हिंदू को हिंदू नहीं समझते थे और मज़ाक उड़ाते थे और मुसलिम कट्टरपंथियों के सामने घुटने तक टेक देते थे।इतिहास गवाह है कि जिसने भी हिंदुओं का मजाक उड़ाया उसका अंत भी हुआ और आज उसका नामो निशान मिटने के कगार पर है।ये पहली बार नहीं है जब केजरीवाल की हिंदू विरोधी मानसिकता सबके सामने उजागर हुई है।सीएए कानून का विरोध करना हो,राम मंदिर पर सवाल खड़े करना हो,दंगों को भड़काने वाले ताहिर हुसैन,अमानतुल्लाह खान को शरण देना हो,टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन हो मौलवियों को वेतन देने का काम हो ये सब गवाही देते हैं कि केजरीवाल ने अपने वोट बैंक के लिए विशेष समुदाय को आश्रय देने का काम किया है।पासी ने कहा कि केजरीवाल ने सनातन धर्म पर हमला बोला है यह शर्मनाक है,लेकिन जो खालिस्तान का प्रधानमंत्री बनने का सपना देखता हो उसके लिए संस्कृति कोई मायने नहीं रखती।उन्होंने कहा कि केजरीवाल जिन हिंदुओं के लिए जिस भाषा का प्रयोग कर रहे हैं वह उनकी मानसिकता को दर्शाता है।कहा कि आज हर युवा को कश्मीरी पंडितों के साथ हुए सामूहिक नरसंहार का सच जानने का हक है और हम ये काम करते रहेंगे।