वार्ड नं:65 गांधी नगर में सागर वेलफेयर सोसायटी के प्रधान मानक ने करवाई पंजाब के पूर्व मंत्री हेनरी की विशेष बैठक

0
171
वार्ड नं:65 गांधी नगर में सागर वेलफेयर सोसायटी के प्रधान मानक ने करवाई पंजाब के पूर्व मंत्री हेनरी की विशेष बैठक
वार्ड नं:65 गांधी नगर में सागर वेलफेयर सोसायटी के प्रधान मानक ने करवाई पंजाब के पूर्व मंत्री हेनरी की विशेष बैठक

Jalandhar(S.K Verma):सागर वेलफेयर सोसायटी वार्ड नं:65 गांधी नगर में गणतंत्र दिवस व विधानसभा चुनाव सन्न 2022 को लेकर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व् प्रदेश कांग्रेस के सीनियर उप प्रधान अवतार हैनरी की अगुवाई में कार्यक्रम करवाया गया इस मौके पर उन के साथ पार्षद गायन चंद,कांग्रेस नेता जोगिंदर पाल, पहुंचे इस मौके पर अवतार हेनरी ने इलाका निवासीयो को गणतंत्रता दिवस की बधाई दी और कहा कि 26 जनवरी का दिन काफी अहम है, इस दिन को गणतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया गया तब से इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। डॉ भीम राव अंबेडकर जी ने हमें संविधान दिया, जिसमें डॉ भीम राव अंबेडकर जी का अहम योगदान रहा हमें अपने देश की बेहतरी और भलाई के लिए कार्य करना चाहिये।इस मौके पर सागर वेलफेयर सोसायटी के प्रधान व कांग्रेस पार्टी के नेता राजिंदर मानक ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि चन्नी सरकार ने दो किलोवाट तक लोड वाले कनेक्शन जिनकी संख्या कुल उपभोक्ताओं की 80 प्रतिशत हैं, उनका बकाया माफ और सात किलोवाट कनेक्शन तक 3 रु प्रति यूनिट बिजली दर कम कर पंजाब की जनता को बड़ी राहत दी है।इस मौके पर निशा भगत बिटू राम,सतपाल, रमेश कुमार, अविनाश, बच्चन लाल,गौरव, मनु,तिलक राज कोहली,मंगल राम,रमेश मेशी,रामपाल,बबलू,अश्वनी कुमार,केवल किशोर,कपूर चंद टिका,अश्वनी गुप्ता (गीता प्लाई ),नरेश सेठ टोनी,प्रदीप टोनी,हैप्पी सागर, संजू नारग,मनु कपूर,प्रधान एनएसयूआई गौरव शर्मा,नोनी,पारस अरोड़ा,शिवम चौहन,प्रवीण राजा,लव,पिंदा, बंटी भगत,विकास तलवाड़ उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here