वार्ड न: 62 की जनता ने हैनरी और हरसिरत कोर को दिया जीत का आशीर्वाद, कहा उनकी मेहनत इस बार भी रंग लाएगी

0
147
वार्ड न: 62 की जनता ने हैनरी और हरसिरत कोर को दिया जीत का आशीर्वाद, कहा उनकी मेहनत इस बार भी रंग लाएगी
वार्ड न: 62 की जनता ने हैनरी और हरसिरत कोर को दिया जीत का आशीर्वाद, कहा उनकी मेहनत इस बार भी रंग लाएगी

Jalandhar(S.K Verma):उत्तरी हल्के के विधायक व् कांग्रेस के उम्मीदवार अवतार जूनियर हैनरी के समर्थन में उमड़ा महिलाओं का जन सैलाब भारी बहुमत से जीतने का दिया आशीर्वाद वार्ड न: 62 में हरसिरत कौर हेनरी के डोर टू डोर प्रचार करते वक्त इलाके की महिलाओं ने हेनरी परिवार को पूरा आशीर्वाद और समर्थन देने का ऐलान किया जिस प्रकार से बच्चों में उत्साह और महिलाओं में बावा हेनरी के द्वारा किये कार्यों को समर्थन मिल रहा आने वाले दिनों में कांग्रेस उम्मीदवार चुनावों में भारी बहुमत मिलने की संभावनाएं बढ़ गयी और विपक्षी उम्मीदवारों कड़ी मेहनत की पड़ेगी बातचीत में इलाके की औरतों ने आप पार्टी के कल की रोड शो की निंदा करते हुए कहा की पूरे रोड शो में कहीं भी औरतों को तवज्जो नहीं दी गयी आप पार्टी की प्रचार के दौरान महिलाये नजरअंदाज दिखाई दे रही थी, जिससे महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर सकती दूसरी तरफ हरसिरत कौर हेनरी लगातार इलाके में महिलाओं के साथ सम्पर्क साध रही है जो पार्टी के लिए और औरतों के लिए बहुत ख़ुशी की बात है इस मौके परजीतराम,गुरविंदर सिंह,अनुराग कम्बोज,लखन कम्बोज,दीपू प्रधान,लवली वर्मा,राजेश कुमार,बलविंदर कोर,बेबो प्रधान,गियान कोर,सोनू रंधावा,बब्बू रंधावा, सुरिंदर मोहन,नरेश वर्मा,पवन सैनी,राजकुमार,सुखदेव कुमार,तीरथ सिंह,जगतार सिंह,सोनू कुमार,सुमित अग्रवाल,मोंटी शर्मा,जगजीत घुमन,विनोद शारदा , रामलौट , सुनील सैनी,लवजीत सिंह आदि मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here