थाना फ्लोर की पुलिस द्वारा दो कुख्यात अपराधी हथियारों सहित गिरफ्तार

0
319
थाना फ्लोर की पुलिस द्वारा दो कुख्यात अपराधी हथियारों सहित गिरफ्तार
थाना फ्लोर की पुलिस द्वारा दो कुख्यात अपराधी हथियारों सहित गिरफ्तार

Kartarpur(Sukhprit Singh):थाना फ्लोर की पुलिस द्वारा दो कुख्यात अपराधियों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है एसपी कमलप्रीत सिंह चौहान की अध्यक्षता में थाना ब्लाक की पुलिस ने इन दो कुख्यात आरोपियों विजय कुमारपुत्र जोजी जोकि ऊंची घाटी का रहने वाला है तथा संदीप पुत्र राधेश्याम जो कि फ्लोर का रहने वाला है को पिस्तौल तथा जिंदा कारतूस सहित काबू किया है यह दोनों ही पुराने मुलजिम हैं इन दोनों पर पहले भी चोरी की वारदातों तथा लूटपाट के मामले दर्ज हैं यह दोनों ही नशा करने तथा लोगों से लड़ाई झगड़ा करने के आदी हैं एसएसपी के अनुसार थाना फ्लोर के प्रभारी बलविंदर सिंह तथा उनकी टीम ने इन दोनों आरोपियों को हथियारों सहित काबू किया है गौरतलब है कि इनमें से एक आरोपी विजय के ऊपर पहले से ही लगभग 22 मुकदमे दर्ज हैं पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके केस रजिस्टर्ड कर लिया है अब उन्हें अदालत में पेश करके रिमांड हासिल करके उनसे और भी मामलों में पूछताछ की जाएगी तथा उनके द्वारा की गई सभी वारदातों को खंगाला जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here