Jalandhar(Sukhprit Singh):जालंधर पुलिस द्वारा शराब की 10 पेटियों सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है एसआई हीरालाल के अनुसार उन्हें एक गुप्त सूचना मिली थी कि कुलदीप सिंह और सोनू कुमार नाम के दो व्यक्ति न जाए शराब बेचने का कारोबार करते हैं और आज भी वह अपनी गाड़ीनंबर पीबी 10 वी आर 6444 मैं सवार होकर शराब बेचने के लिए गांव सुभाना से जालंधर की तरफ आ रहे हैं इसी सूचना के आधार पर एएसआई हीरालाल ने उन दोनों को 10 पेटी शराब तथा उनके वाहन के साथ काबू करके उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है तथा इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है पकड़े गए दोनों नशा तस्करों की पहचान कुलदीप सिंह पुत्र बलविंदर कुमार तथा सोनू कुमार पुत्र शंभू लाल जोकि रेरू पिंड जालंधर के रहने वाले हैं