Kartarpur(Sukhprit Singh):पंजाब सरकार द्वारा आज कुछ बड़े आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर आर्डर जारी किए गए हैं जिनमें पहले नंबर पर प्रबोध कुमार आईपीएस जो कि वर्तमान में स्पेशल डीजीपी इन्वेस्टिगेशन लोकपाल पंजाब चंडीगढ़ के पद पर तैनात थे को बदल कर स्पेशल dgp इंटेलिजेंस पंजाब चंडीगढ लगा दिया गया है तथा वही दूसरे नंबर पर ऐसे श्रीवास्तव ips को dgp ट्रैफिक के पद से हटा के dgp इंटेलिजेंस पंजाब चंडीगढ में श्री अमरदीप सिंह राय के स्थान पर लगातथा वहीं तीसरे नंबर परआईपीएस अमरदीप सिंह राय को एडीजीपी इंटेलिजेंस के पद से हटाकर के डीजीपी ट्रैफिक पंजाब एसएस श्रीवास्तव आईपीएस के स्थान पर तैनात कर दिया गया है

