Jalandhar(S.K Verma):विधानसभा चुनाव सन्न 2022 को लेकर हल्का उत्तरी क्षेत्र के विधायक व् कांग्रेस के उम्मीदवार अवतार जूनियर हैनरी ने आज वार्ड न 66 के गोपाल नगर,वार्ड न 64 के भगत सिंह कालोनी,गाज़ी गुल्ला,दादा कॉलोनी,वार्ड न 63 के काली माता मंदिर रोड,वार्ड न 3 के संजय गांधी नगर,और वार्ड न 57 के पृथ्वी नगर में जनता को सम्बोदित कर 5 वर्षो में हुए विकास कार्यो से अवगत करवाया। विधायक हैनरी ने कहा नार्थ हल्के की जनता के आशीर्वाद से यह विजय रथ रुकने वाला नहीं है। उन्होंने कहा की मुझे पूरी उम्मीद है जिस तरह पिछली विधानसभा चुनाव सन्न 2017 में सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट भागीदारी निभाई थी ठीक उसी प्रकार इस बार भी वह पूरी मेहनत और लगन के साथ अपना सहयोग देंगे। हैनरी ने कहा की जनता द्वारा दिए गए प्यार और सम्मान की बदौलत ही आज में दोबारा जनता के बीच खड़ा हूँ। इस दौरान पार्षद सुशील कालिया,पार्षद पति रवि सैनी,पार्षद पति वासु गिल,पार्षद पति ओम प्रकाश,बब्बू सिदाना,मनोज नन्हा, जोगिंदर पाल,नीलम गोगी,देश दीपक,आदर्श चोपड़ा,जसपाल सिंह,दविंदर वर्मा,गुरचरण सिंह,अश्वनी शर्मा,आशु सचदेवा,लक्ष्य शर्मा,रतन सिंह,रविंदर ग्रोवर,पाला सिंह, साहिब सिंह ,गौरव कटारिया,सुबाष ग्रोवर,रवि ग्रोवर ,साबी,सोनू, कारन कलेर,नन्नू कुमार,जीवन कलेर, सोहन लाल कटारिया,रवि अरोड़ा,नितिन भोला,मणि , मोहित चड्ढा,आशु गंगर,हुसैन लाल,जिन्दर कुमार,रवि गिल,राजकुमार मट्टू,सुरिंदर पप्पी,राजिंदर कल्याण,गोल्डी थापर,संजीव कुकन,विनोद पदम्,नीटू गिल,बंटी, थापर,डा सुरिंदर कल्याण,अनिल ढल्ल,साब सिंह,रामपाल वर्मा,मोनू शर्मा ,आशु थापर,अजय सोंधी,विक्की पदम्,अमित गिल,अनिल मट्टू,शुभम गिल आदि भारी संख्या में मौजूद थे।