इमाम नासिर चौंक के नजदीक बीड़ी सिगरेट की दूकान को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों का सामान उड़ाया

0
139
इमाम नासिर चौंक के नजदीक बीड़ी सिगरेट की दूकान को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों का सामान उड़ाया
इमाम नासिर चौंक के नजदीक बीड़ी सिगरेट की दूकान को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों का सामान उड़ाया

Jalandhar(S.K Verma):बीती रात जालंधर के थाना नं: 2 के अंतर्गत आते इमाम नासिर चौंक के पास स्थित बीड़ी सिगरेट की दुकान पर लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। जानकारी देते हुए दुकान के मालिक अशोक कुमार ने बताया कि रोजाना की तरह वो कल रात भी अपनी दूकान में ताले लगाकर घर चले गए थे। लेकिन सुबह करीब 6:30 बजे उन्हें पड़ोसी दुकानदार ने फोन कर इतलाह दी कि उनकी दुकान के ताले टूटे हुए है। जब उन्होंने मौके पर पहुँच कर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था और काफी सामन गायब था। अशोक कुमार के मुताबिक लगभग एक से डेढ़ लाख का सामान चोरी हुआ है। अशोक कुमार ने बताया कि इससे पहले भी 2 बार उनकी दुकान पर चोरी हो चुकी है। सुचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है और आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज खंगाल चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here