मंगलवार को मॉडल टाउन में एक कोठी को चोरो ने बनाया निशाना

0
177
मंगलवार को मॉडल टाउन में एक कोठी को चोरो ने बनाया निशाना
मंगलवार को मॉडल टाउन में एक कोठी को चोरो ने बनाया निशाना

Kapurthala(Gaurav Maria):थाना सिटी के अंतर्गत पड़ते मॉडल टाउन में एक कोठी को चोरो ने उस वक्त निशाना बनाया जब वहां पर रह रहे सरकारी अधिकारी कुलवंत सिंह रंधावा अपनी डयुटी पर कोठी को बंद कर अपने काम पर गए हुए थे घटनास्थल पर पीड़ित के आहवान पर थाना सिटी व पीसीआर की टीम मौके पर पहुच कर मामले की जांच कर रही थी प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार सुबह 9 बजे कोठी नंबर 129 में किराए पर रह रहे सरकारी अधिकारी कुलवंत सिंह रंधावा जब डयुटी पर घर को ताला लगा कर चले गए तो इस दौरान अज्ञात चोरों द्वारा कोठी का ताला तोड़ अंदर से एक लैपटॉप और टुल्लू पंप उतार लिया गया पीड़ित रंधावा के मुताबिक चोरो ने घर मे काफी समान उथल फुथल किया हुआ था लेकिन कुछ न मिलने की बजह से वह एक लैपटॉप व पानी वाली मोटर उतार कर ले गए सूचना मिलने पर थाना सिटी व पीसीआर पुलिस टीम मौके पर पहुच कर मामले की जांच कर रही थी व चोरो की तलाश जारी है इस मोके इलाके के पार्षद तलविंदर सिंह सोंध ने चोरी हुई कोठी पर पहुंचकर पीड़ित पक्ष के साथ होकर पुलिस मुआइना किया और चोरी की घटना पर चिंता व्यक्त की और पुलिस प्रशासन से पुरजोर मांग की मॉडल टाउन इलाके में पुलिस की गश्त को बढ़ाया जाये और चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरो को जल्द पकड़ के सलाखों के पीछे भेजा जाये इस मोके तलविंदर सोंध ने मॉडल टाउन निवासियों से पुरजोर अपील की हर निवासी अपनी कोठी के बाहर सी सी टी वी कैमरा लगवाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here