Kapurthala(Sahil Gupta):थाना सिटी के अंतर्गत पड़ते शहर के पॉश इलाके में दरवाजे का ताला तोड़कर चोर घर में बड़ी संख्या में सामान की तोड़फोड़ कर घर में लगी टूटिया होदी के ढकन और कीमती सामान उड़ा ले गए।पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर करवाई शुरू कर दी है।थाना सिटी क्षेत्र के तहत आते साऊथ सिटी नजदीक अर्बन स्टेट में शिव सेना हिन्द यूथ विंग के राष्ट्रीय उप प्रधान दीपक छाबड़ा के घर मंगलवार को चोरो ने घर में बड़ी संख्या में सामान की तोड़फोड़ कर घर में लगी टूटिया होदी के ढकन और कीमती सामान ले गए।पीड़ित दीपक छाबड़ा ने बताया कि परिवार के सभी सदस्यों प्रीत नगर मार्कफेड में रहते है,और इस कोठी में कोई नहीं रहता वह कभी कबार यहाँ देखने एते है,जैसे ही वह मंगलवार को यहां आए तो उन्होंने देखा की घर के किचन,बाथरूम,होदी के ढकन और व बाक़ी का सामान बिखरा पड़ा था,जिस की सुचना उन्होंने तुरंत पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मामले जाँच शुरू कर दी है।इस दौरान दीपक छाबड़ा ने एसएसपी कपूरथला से जिले में पुलिस गश्त बढ़वाने की मांग भी की।दीपक छाबड़ा कहा कि वह जल्द ही एसएसपी से मिलकर पुलिस की कार्यशैली सुधारने व इलाके में चोरियां करने वाले गिरोह को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग करेंगे।उन्होंने कहा कि वह एसएसपी से मिलकर शहर में सुरक्षा इंतजाम मजबूत करने की मांग करेंगे।यही नहीं इलाके में नशे की तस्करी पर रोक लगाने के लिए भी पुलिस को सिविल वर्दी में गश्त करने की मांग की जाएगी उधर इस संबंध मे जब डी एस पी सुरिंदर सिंह के पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामला उनके धयान में आ गया है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है जल्द आरोपियों को पकड़ कर सलाखों के पीछे डाला जाएगा।