Kartarpur(Sukhprit SIngh):आम आदमी पार्टी के व्यापार सेल के पंजाब महासचिव चरणजीत पुरेवाल की बहन के घर में दिनदहाड़े घुसकर कर चोरों ने सफाई कर डाली आप नेता चरणजीत पुरेवाल ने बताया कि उनकी बहन रविवार को अपनी बेटी से मिलने अमृतसर गई हुई थी और घर पर कोई नहीं थापीछे से मौका देख कर चोरों ने घर के दरवाजे का कुंडा तोड़कर घर के अंदर पड़ी लोहे की अलमारी को जबरदस्ती खोलकर हजारों की नकदी व अन्य कीमती सामान चुरा लिया पुलिस में कंप्लेंट दर्ज करवा दी गई है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है गौरतलब है कि इलाके में दिनदहाड़े हो रही चोरी की वारदातें पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल खड़ा करती हैं