Jalandhar(S.K Verma):विधानसभा चुनावों के चलते प्रतेक पार्टियों के प्रत्याशी अपना अपना चुनाव प्रचार बड़े जोरोशोरों से कर रहे हैं।वहीं फगवाडा़ से भाजपा प्रत्याशी विजय सांपला ने फगवाडा़ के अंतर्गत पड़ते गांव बीड ढंडोली में प्रकाश चंद की अगवाई में चुनावी बैठक का अयोजन किया गया। चुनावी बैठक में गांव के युवाओं, बजुर्गों, माताओं, बहनों ने शिरकित की, इस बैठक में युवाओं और वहां के स्थानीय निवासियों ने सांपला को विश्वास जताते हुए कहा भाजपा के शासन काल में ही हर गांव में विकास हुआ हैं। उन्होंने कहा कि फगवाड़ा के गांवों में सड़कों, सीवरेज,स्कूल,कॉलेज, हॉस्पिटल और जिम का काफ़ी विकास हुआ हैं जिसके चलते क्षेत्र में नशे पर भी पाबंदी लगी हैं। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि हम भाजपा प्रत्याशी विजय सांपला को भारी मतों से विजयी बना उन्हें विधानसभा में भेजेंगे । वहीं विजय सांपला ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद फगवाडा़ हलके में बिना भेदभाव के विकास करवाया जाएगा व लोगों को केंद्र की मोदी सरकार की सभी स्कीमों का फायदा दिया जाएगा। इस अवसर पर दर्शन लाल,सुरिंदर कुमार,मिल्खी राम,कुलविंदर,जनकराज,देसराज,राणा राम,जोगिंदर सिंह,ठाकुर दास,कशमीर चंद,सेवा राम,मेवा राम,शिंगारा राम,करनैल,स्वर्णा राम,जगदीश धर्मशोत,रतन चंद के अलावा अन्य उपस्थित थे।