वर्चुअल रैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा करेंगे संबोधित: राजेश हनी

0
204
वर्चुअल रैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा करेंगे संबोधित: राजेश हनी
वर्चुअल रैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा करेंगे संबोधित: राजेश हनी

Amritsar(Rajeev Sharma):

भारतीय चुनाव कमीशन द्वारा पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर जारी कोरोना पाबंदियों के चलते भारतीय जनता पार्टी ने अपना चुनाव प्रचार वर्चुअल करने की तैयारी कस ली है। इसी कड़ी में 19 तारिख को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा की जाने वाली वर्चुअल रैली को लेकर जिला महासचिव राजेश कंधारी की अध्यक्षता में जिला भाजपा कार्यालय शहीद हरबंस लाल खन्ना स्मारक में अमृतसर में रहने वाले प्रदेश पदाधिकारियों, विधानसभा प्रभारियों, जिला पदाधिकारियों, मंडल पदाधिकारियों  व शक्ति केंद्र इन्चार्जों की बैठक की गई। इस बैठक में प्रदेश सचिव राजेश हनी विशेष रूप से उपस्थित हुए। उनके साथ इस अवसर पर प्रदेश सचिव रीना जेटली, जिला महासचिव सुखमिंदर सिंह पिंटू, इन्द्रजीत शर्मा, असीम जी भी मंच पर मौजूद थे।

  राजेश हनी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है और भाजपा कार्यकर्त्ता चुनाव मैदान में कार्यरत्त हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक पार्टियों की गतिविधियों पर रोक लगा रखी है। कोरोना के समय में भी भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व द्वारा जनता की सेवा के लिए कार्यकर्ताओं तथा आम लोगों के साथ जुड़ कर मार्गदर्शन किया जाता रहा है। पार्टी इस बार चुनाव आयोग की पाबंदियों के चलते वर्चुअल रैली के लिए पार्टी विभिन्न डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल करेगी। इस वर्चुअल रैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, पंजाब के चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत आदि इस रैली को संबोधित करेंगें।

   राजेश कंधारी ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश और जिला स्तर के पदाधिकारी पार्टी के सोशल मीडिया पेज, नमो एप, नरेंद्र मोदी एप से वर्चुअल रैली में शामिल होंगे। शक्ति केंद्रों में टीवी, लैपटॉप और मोबाइल का इस्तेमाल किया जाएगा। पार्टी कार्यकर्ताओं को आई.टी. विभाग कार्यकर्ताओं को एक लिंक भेज कर इस वर्चुअल रैली से जोड़ेगा। इसके जरिये पार्टी के पूरे पंजाब से साढ़े पाँच लाख से अधिक बूथ स्तर तक के कार्यकर्त्ता रैली में जुड़ेंगे। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को इस वर्चुअल रैली से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह रैली अमृतसर की पाँचों विधानसभा के हर मंडल में बने शक्ति केन्द्रों तक आयोजित की जाएगी, जहाँ कार्यकर्ता अपने नेतृत्व का संबोधन सनु सकेंगे। इस अवसर पर सलिल कपूर, जिला उपाध्यक्ष मानव तनेजा, डॉ. राम चावला, डॉ. राकेश शर्मा, डॉ. हरविंदर संधू, सरबजीत सिंह शैंटी, राजीव शर्मा डिम्पी, मनीष शर्मा, सतपाल डोगरा, वरुण पुरी, संजीव कुमार, अनमोल पाठक, तरुण अरोड़ा सहित जिला संयोजक, मंडल अध्यक्ष व उनके महामंत्री आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here