भ्रष्टाचार रूपी दैंत का अंत समाज के हर वर्ग को देश भक्ति के रास्ते पर एकजुटता के साथ चलते हुए करना होगा-गुरपाल इंडियन

0
194
भ्रष्टाचार रूपी दैंत का अंत समाज के हर वर्ग को देश भक्ति के रास्ते पर एकजुटता के साथ चलते हुए करना होगा-गुरपाल इंडियन
भ्रष्टाचार रूपी दैंत का अंत समाज के हर वर्ग को देश भक्ति के रास्ते पर एकजुटता के साथ चलते हुए करना होगा-गुरपाल इंडियन

Kapurthala(Gaurav Maria):आम आदमी पार्टी के ज़िला प्रधान गुरपाल सिंह इंडियन,पंजाब के सयुंक्त सचिव सरबजीत सिंह लुभाना,ज़िला सचिव निर्मल सिंह,एससी विंग के कोडीनेटर अनमोल कुमार गिल,ज़िला यूथ विंग के सचिव करनवीर दीक्षित,सोशल मीडिया इंचार्ज संदीप कुमार ने सयुंक्त तौर पर एक बैठक को संबोधित करते हुए आम जनता से अपील की कि वह पंजाब और देश के उज्जवल भविष्य के लिए आम आदमी पार्टी की सदस्यता कबूल करते हुए देश भक्ति के रास्ते पर चल रहे इस आंदोलन में अपना योगदान डालो।मीटिंग को संबोधित करते हुए इंडियन ने कहा कि आज देश और समाज के हो रहे नुक्सान के लिए सिर्फ़ भ्रष्टाचार का दैंत ही ज़िम्मेदार है।इस भ्रष्टाचार रूपी दैंत का अंत समाज के हर वर्ग को देश भक्ति के रास्ते पर एकजुटता के साथ चलते हुए करना होगा।उक्त नेताओं ने कहा कि देश की समय समय की सरकारों ने हमेशा यह कोशिश की है कि देश की आम जनता रोटी,कपड़ा, मकान,सड़क,बिजली,पानी जैसे मुद्दों और ज़रूरतों पर ही अपना ध्यान केंद्रित करके रखे क्योंकि राजनैतिक पार्टियाँ और उन की सरकारें यह भलीभांत जानती है कि जब देश की आम जनता का ध्यान रोटी,कपड़ा,मकान,सड़क,बिजली,पानी जैसे मुद्दों से हट गया तो वह देश की सरकारों के भ्रष्टाचार के दैंत को साफ़ करने का बीड़ा उठा लेंगे और राजनैतिक पार्टियों की दुकानदारी बंद हो जायेगी।इंडियन ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार पंजाब 2022 के विधानसभा चुनावों में मुकम्मल तौर पर भ्रष्टाचार के अंत के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में अपना सहयोग करते हुए जितवा कर विधान सभा भेजे।उक्त नेताओं ने कहा कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नए ज़रूर हो सकता है परंतु बेईमान नहीं होंगे।उक्त नेताओं ने कहा कि आज पुरानी राजनैतिक पार्टियाँ समाज में यह भ्रम फैलाय रही हैं कि चुवाओ में करोडो रुपए ख़र्च होते हैं जो कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के पास नहीं हैं।जब कि देश का आम मतदाता कभी भी अपने वोट को बेचता नहीं है।हमेशा वह अपने वोट के अधिकार को देश की बेहतरी के लिए प्रयोग करता रहा है।परंतु अफ़सोस की बात है कि पिछली सरकारों ने आम जनता से वोटों ले कर उसे ही अपनी,भ्रष्टाचार की नीतियों से ठगा है।उक्त नेताओं ने आम जनता से अपील की कि वह इस बार के चुनावो में एक मौका आम आदमी पार्टी को ज़रूर दे,जिससे पंजाब और पंजाबियत का भविष्य उज्जवल हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here