पिछले 5 साल भी चली है विकास की आंधी, इस बार भी पहल के आधार पर होंगे विकास कार्य: अवतार हैनरी

0
131
पिछले 5 साल भी चली है विकास की आंधी, इस बार भी पहल के आधार पर होंगे विकास कार्य: अवतार हैनरी
पिछले 5 साल भी चली है विकास की आंधी, इस बार भी पहल के आधार पर होंगे विकास कार्य: अवतार हैनरी

Jalandhar(S.K Verma):

  पंजाब विधानसभा चुनाव सन्न 2022 को लेकर नॉर्थ हलके से कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक बावा हैनरी का धुआंधार चुनावी प्रचार जारी है। इस अभियान की एक कमान उनके पिता पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी ने संभाली हुई है। आज वार्ड नंबर 57, किशनपुरा में चुनावी रैली हुई। इस रैली में उपस्थित जनसमूह ने एक स्वर में कहा कि बावा नॉर्थ हलके का बेटा है और इस बार उन्हें पिछली बार से ज्यादा अंतर से जिताएंगे। रैली को संबोधित करते हुए अवतार हैनरी ने कहा कि कांग्रेस ने सदैव साफ सुथरे मुद्दों की राजनीति की है और विकास को प्राथमिकता दी है। इसी कारण लोगों ने इस बार फिर पंजाब में कांग्रेस सरकार बनानी है। अवतार हैनरी ने कहा कि नॉर्थ हलके की पक्की गलियां और पक्की सडक़ें इस बात का प्रमाण हैं कि हमने सिर्फ विकास किया। कोरोना काल में भी कांग्रेस वर्करों ने जरूरतमंद परिवारों की मदद की और इसी कारण कांग्रेस का ग्राफ दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। अवतार हैनरी ने कहा कि मुझे जनता के प्यार पर पूरा विश्वास है कि इस बार वे फिर बावा हैनरी को जिताएंगे। अवतार हैनरी ने कहा कि वे जब लोगों में जाते हैं तो लोग उन्हें बावा हैनरी द्वारा विकास कार्य गिनाते हैं तो उन्हें खुशी होती है कि उनके बेटे ने इतना ज्यादा विकास करवाया। अवतार हैनरी ने कहा कि जनता का प्यार जीतना ही असील जीत होती है और हैनरी परिवार को नॉर्थ हलके की जनता ने भरपूर प्यार दिया है। इस मोके पर पार्षद रजनी मट्टू ,कांग्रेसी नेत्री पवन सूरी,संजीव कुकन,रत्नेश सैनी,राज कुमार राजू,ब्रिज पलटा,विशाल गिल,लव गुलाटी,वासु गिल,कमल कपूर,अनिल ढल्ल,सतीश पप्पी,बोब्बी सोंधी,काली,वनीत सेमी,साब सिंह,अमरजीत सिंह ,रंजा,अश्वनी कुमार,जेमस,राजेश वर्मा,डा प्रेम कल्याण,विक्की वर्मा,मिंटू ठाकुर,जोगिंदर पाल,धरमिंदर आदि भारी संख्या में इलाका निवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here