Kartarpur(Sukhprit Singh):करतारपुर के नजदीक गांव मांगे की में एक मजदूर के कत्ल की वारदात को करतारपुर पुलिस द्वारा 20 घंटों में सुलझा कर उसी मजदूर के दोनों हत्यारे बेटों को गिरफ्तार कर लिया है पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान संजीव शर्मा तथा राजेश शर्मा के रूप में हुई है करतारपुर थाना प्रभारी के अनुसार उक्त दोनों आरोपी कत्ल की वारदात को अंजाम देने के बाद बिहार भागने की तैयारी में थे जिन्हें कालवान बस स्टैंड से काबू किया गया पुलिस के अनुसार उक्त दोनों आरोपियों ने अपने बाप से पैसों की मांग की थी परंतु जब उनके बाप ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो उक्त दोनों बेटों ने गुस्से में आकर चाकू तथा फावड़े से धड़ाधड़ वार करते हुए अपने ही सगे बाप की हत्या कर दी जगबीर सिंह जोकि मांगे कि गांव का रहने वाला है ने बताया कि वह जब अपनी हवेली में गया जहां मृतक काम करता था और उसे आवाज लगाई परंतु जयराम का अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो मैंने अंदर जाकर देखा तो हवेली के अंदर जयराम का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था और उस के साथ रहने वाले उसके दोनों लड़के समान और पैसे लेकरवहां से फरार हो चुके थे तब इसकी सूचना मैंने पुलिस को दी और तुरंत पुलिस ने इस पर कार्यवाही करते हुए मृतक के दोनों बेटों को बिहार भागने से पहले ही दबोच लिया