

Kapurthala(Gaurav Maria):कपूरथला की स्थानीय ट्रैफिक पुलिस जो कि हर दिन चालान काटने को लेकर विभिन्न अखबारों की सुर्खियों में रहती है।वहीं ट्रैफिक पुलिस द्वारा लोगों के अंधाधुंध चालान काटने को लेकर शहर वासी काफी परेशान है। यह बात अरोड़ा महासभा यूथ विंग के पंजाब प्रधान सुखविंदर सिंह जिम्मी ने बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि शहर की हजारों महिलाएं, युवतीयों व अंडर ऐज लड़कियां सड़कों पर दो व चार पहीया वाहन दौड़ाते हुए नजर आते है।जिन्हें ट्रैफिक पुलिस देखकर भी अनदेखा कर देती है और जिन लोगों के पास वाहनों के पूरे दस्तावेज होते है उन्हें रोक उनके वाहनों के दस्तावेज चैक करते है और दस्तावेज पूरे होने के बावजूद ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी किसी ना किसी बहाने किसी एक दस्तावेज कम बता कर उनका चालान काट देते है। वहीं स्थानीय ट्रैफिक पुलिस रोज शहर में अंधाधुंध चालान काटने में व्यस्त नजर आते है। शहर की ट्रैफिक पुलिस सिर्फ आम लोगों के चालान काटने में व्यस्त है। अमीर लोगों के चालान काटने की ओर उनका कोई ध्यान नही है। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस हर दिन चालान काटती है। जिनमें सभी चालान केवल पुरुषों के ही होते है। ट्रैफिक नियम तो सभी के लिए एक है चाहे वह पुरुष हो या फिर महिला। अगर किसी व्यक्ति के पास दस्तावेज नही है तो उसका भी चालान होना चाहिए तभी तो ट्रैफिक नियम सभी के लिए एक होगा। जिम्मी ने प्रशासन से मांग की कि बिना वजह किसी वाहन चालक को परेशान ना किया जाए और जो व्यक्ति ट्रैफिक नियमों की उल्लघंना करता है उस पर बनती कानूनी कार्रवाई की जाए।