बलटर्न पार्क स्पोर्ट्स हब का कार्य शुरू करवाने पर इलाका निवासियों ने हैनरी का आभार व्यक्त किया और दिया समर्थन

0
186
बलटर्न पार्क स्पोर्ट्स हब का कार्य शुरू करवाने पर इलाका निवासियों ने हैनरी का आभार व्यक्त किया और दिया समर्थन
बलटर्न पार्क स्पोर्ट्स हब का कार्य शुरू करवाने पर इलाका निवासियों ने हैनरी का आभार व्यक्त किया और दिया समर्थन

Jalandhar(S.K Verma):हल्का उत्तरी विधानसभा के विधायक व् कांग्रेस के उम्मीदवार जूनियर अवतार हैनरी द्वारा 80 करोड़ रु की लागत से बलटर्न पार्क स्पोर्ट्स हब का कार्य आरम्भ करवाने पर इलाका निवासियों ने विधायक हैनरी का आभार वयक्त करते हुए अपना समर्थन दिया। आज सुबह इलाका निवासियों ने बलटर्न पार्क में दीपमाला कर विधायक हैनरी का स्वागत किया। हैनरी ने समूह इलाका निवासियों का हार्दिक धन्यवाद किया और कहा की यह सब कार्य नार्थ हल्के की जनता के आशीर्वाद से हो रहे है। उन्होंने कहा की आज में जो कुछ भी हूँ जनता की बदौलत हूँ जिन्होंने मुझे जीता कर सेवा करने का मौका दिया। उन्होंने क्षेत्र निवासियों को यह आश्वासन दिया की इसी प्रकार क्षेत्र का विकास और जनता की सेवा में कोई कमी नही छोडूंगा।इस आयोजन में दीपक नागी,विजय आनंद,सुनील आहूजा,पार्षद जगदीश राम समराय,भारद्वाज,निक्का,सन्नी शर्मा,मोनिका कपूर,नीलम,हरप्रीत कोर,सतपाल,बलबीर सिंह,गौरव मागो,मोनू पटियाल,परवीन राजा सहित भारी संख्या में लोग उपस्तिथ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here