जनता ने एक बार फिर हमारे काम एवं नीतियों पर विश्वास जताया : विधायक हैनरी

0
250
जनता ने एक बार फिर हमारे काम एवं नीतियों पर विश्वास जताया : विधायक हैनरी
जनता ने एक बार फिर हमारे काम एवं नीतियों पर विश्वास जताया : विधायक हैनरी

Jalandhar(S.K Verma):गोबिंद सेवा सोसाईटी मोहल्ला न्यू गोबिंद नगर की और से एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य मेहमान उत्तरी क्षेत्र के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी उपस्तिथ हुए। नगर निवासियों ने विधायक हैनरी का दोबारा विधायक बनने की ख़ुशी में फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया और इलाके सम्बन्धी समस्याओं से अवगत करवाया। विधायक हैनरी ने समूह इलाका निवासियों का हार्दिक धन्यवाद किया और अपने संबोदन में कहा की इलाके की जनता की सेवा करना ही मेरा प्रथम कर्तव्य है उन्होंने कहा की उत्तरी हल्के की जनता ने उन्हें दोबारा विधायक बनाकर उनपर विशवास जताया है जिसे वह कभी टूटने नहीं देंगे। हैनरी ने कहा की यह जीत मेरी नहीं नार्थ हल्के के हर कार्यकर्त्ता के मेहनत का फल है जिन्होंने चुनाव के दौरान दिनरात मेहनत कर मुझे इस मुकाम तक पहुँचाया। उन्होंने कहा जनता ने एक बार फिर उनके काम एवं नीतियों पर विश्वास जताया है और अब वह एक बार फिर नई ऊर्जा के साथ नॉर्थ हलके के विकास में जुट गए हैं। अंत हैनरी ने कहा कि अधूरे पड़े विकास कार्यों को पहल के आधार पर पूरा करवाया जाएगा। गोबिंद सेवा सोसाईटी के सभी सदस्यों ने विधायक हैनरी को एक चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया। इस बैठक में पार्षद दीपक शारदा,पार्षद पति रवि सैनी,अमोद कपूर,बलजीत सिंह सेम्बी,जसपाल सिंह,बलविंदर कोर,नरिंदर सिंह,मंजीत सिंह,हरजीत सिंह,विनोद कुमार,हरीश कुमार,वीणा रानी,मनीष कुमरा,इंदरजीत मेहता,जे एस दीपक,गुरदीप सिंह,राजिंदर सिंह,किरणदीप कोर आदि भारी संख्या में मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here