जनता को मिली करोना से राहत तो धूमधाम से मनाया होली का त्यौहार

0
159
जनता को मिली करोना से राहत तो धूमधाम से मनाया होली का त्यौहार
जनता को मिली करोना से राहत तो धूमधाम से मनाया होली का त्यौहार

Kartarpur(Sukhprit Singh):काफी लंबे समय से लगभग 2 सालों से लोग कोरोना महामारी से परेशान थे इन 2 सालों में लोग कोई भी त्यौहार अच्छे से नहीं मना पाए इस बार नई सरकार बनते ही लगभग सभी करो ना पाबंदियों को खत्म कर दिया गया जिसके चलते लोगों ने राहत की सांस ली आज होली का त्यौहार है सभी बच्चे बूढ़े गली मोहल्ले में लोग धूमधाम से होली का त्यौहार मना रहे हैं तथा एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं सबसे अधिक तो बच्चेइस त्योहार पर एक दूसरे को रंग लगाते हुए हुड़दंग मचाते हुए होली का आनंद उठा रहे हैंऔर यही दुआ कर रहे हैं कि जल्द से जल्द माहौल बिल्कुल ठीक हो जाए ताकि सभी त्योहार खूब अच्छे से मनाए जा सके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here