एक दिन पहले पार्टी में आए लोगो को पैसे ले कर दी टिकट

0
189
एक दिन पहले पार्टी में आए लोगो को पैसे ले कर दी टिकट
एक दिन पहले पार्टी में आए लोगो को पैसे ले कर दी टिकट

Jalandhar(S.K Verma):आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में पूरी तरह से फेल है। आम आदमी पार्टी जो दिल्ली मॉडल पंजाब में लागू करना चाहती है, वो पूरी तरह से फेल है। सारा पैसा विदेशों से मंगवाया जा रहा है। पार्टी में कोई भी सवाल करता है तो उसे बाहर का रास्ता दिखाया जाता है। सुच्चा सिंह छोटेपुर और एचएस फुल्का इसके उदाहरण है । यह कहना था एनआरआई और पंजाबी यूथ मंच के प्रधान करणबीर सिंह का, जिन्होंने आम आदमी पार्टी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। करणबीर सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने फंड के नाम पर काफी उगाही की है जिस की जांच सरकारी एजंसियों से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब में पैसे लेकर 57 सीटो पर ऐसे उम्मीदवार उतारे है जिन का पार्टी या पार्टी की नीतियों से कुछ लेना देना नही है। जिन लोगो ने सालो साल पार्टी की सेवा की उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया और एक दिन पहले पार्टी ज्वाइन करने वालो को टिकट दी गई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नशे के नाम पर पंजाब को बदनाम किया है जबकि दिल्ली में शरेआम नशा बिक रहा है। करणबीर ने कहा की केजरीवाल देश को बर्बादी की ओर ले जा रहा है,लोगो को मुफ्तखोरी की आदत डाल रहा है। दुनिया के बड़े से बड़े देश भी अपनी जनता को फ्री बिजली–पानी नही देते फिर भारत में बिजली–पानी फ्री क्यों दिया जाए। उन्होंने कहा की जब दिल्ली में करोना लोगो की जान का दुश्मन बना तो लोगो ने ऑक्सीजन के लंगर लगाए तब केजरीवाल कहा थे। करणबीर ने सवाल किया कि दिल्ली में एक बेटी से 3 घंटे रेप होता रहा, आम आदमी पार्टी ने क्या किया। पंजाब के पानी पर भगवंत मान का क्या स्टैंड होगा। उनका कहना था कि आम आदमी पार्टी का दिल्ली माडल फेल है, खजाना खाली करने वाला मॉडल है और देश को बर्बाद करने वाला मॉडल है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में दिल्ली में विकास के नाम पर सिर्फ अपनों की जेब भरी है। अगर पंजाब में आप की सरकार आती है तो पंजाब का युवा नशे की गर्त में चला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here