Jalandhar(S.K Verma):आगामी नगर निगम चुनाव में पंजाब की जनता एक बार फिर कांग्रेस पार्टी को मौका देगी और आम आदमी पार्टी को आईना दिखाएगी उक्त शब्द उत्तरी हल्के के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी ने वार्ड न 79 के अंतर्गत सुदर्शन पार्क पर एक जनसभा में कहे। विधायक हैनरी ने कहा की इनके तीन माह के शाशनकाल के दौरान प्रदेश के हालात बिगड़ रहे है और अब पंजाब में सुरक्षा का माहौल नहीं रहा है। उन्होंने कहा की पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में गोलियां चलने और हत्या होने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है, वहीं हर तरफ अराजकता का माहौल है। इसके बावजूद भी आप सरकार कानून व्यवस्था दुरूस्त करने में पूरी तरह से फेल साबित हो रही है। हैनरी ने कहा आम आदमी पार्टी के पास न कोई पंजाब के विकास का एजेंडा है। उन्होंने कहा कि उनके पास लोगों की मांग आ रही थी कि सभी जगह गारंटी जा रही है लेकिन पंजाब के विकास कार्यो को लेकर आप पार्टी ने अपना एजेंडा नहीं बताया है। विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि पंजाब में आप की सरकार बनने के बाद कांग्रेस सरकार की सत्ता के दौरान शुरू हुए विकास कार्यो को भी रोकने का प्रयास किया जा रहा है उन्होंने कहा मौजूदा सरकार की तरफ से विकास के लिए जारी ग्रांट को वापस मंगवाने के आदेश जारी किए गए है, जोकि पूरी तरह जन विरोधी व् अन्याय है। अंत हैनरी ने कहा की कांग्रेस के राज में ही पंजाब का हर जन सुरक्षित है। इस बैठक में देस राज सोमबल,के सी भगत,शाम लाल,हरजीवन कुमार,चंद्र शेखर,दीपक,जसवंत सिंह,पर्श राम अत्री ,दलीप सिंह,मक्खन लाल,अवतार ,बलजीत सिंह,राजिंदर माणिक,ललित कपूर,बलदेव भगत,कश्मीरी लाल,इंदरजीत नागरा,विनोद कुमार,भगवान् सिंह,मुकुल शर्मा,हरजिंदर कुमार,राकेश कुमार आदि भारी संख्या में इलाका निवासी मौजूद थे।