पंजाब की जनता कांग्रेस के हाथ में ही सुरक्षित थी:विधायक हैनरी

0
160
पंजाब की जनता कांग्रेस के हाथ में ही सुरक्षित थी:विधायक हैनरी
पंजाब की जनता कांग्रेस के हाथ में ही सुरक्षित थी:विधायक हैनरी

Jalandhar(S.K Verma):हल्का उत्तरी विधानसभा के वार्ड न 60 के अंतर्गत अम्बिका कॉलोनी में कांग्रेस की बैठक क्षेत्र के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी की अगुवाई में संपन्न हुई। बैठक में विधायक ने इलाके की जनता की समस्याएं सुन उन्हें जल्द हल करने का आश्वासन दिया। इस दौरान हैनरी ने इलाका निवासियों को संबोदित करते हुए कहा की पंजाब की जनता कांग्रेस के हाथ में ही सुरक्षित थी . उन्होंने आम आदमी सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा की एकमात्र 3 महीने के आप सरकार के शाशनकाल के दौरान दिन प्रतिदिन गोलियां चलने की खबरे सुनकर पंजाब की जनता सहम चुकी है। उन्होंने कल मानसा में हुई गोलीबारी और दिन दिहाड़े पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने की घटना की कड़े शब्दों में निदा की है। हैनरी ने मानसा में हुई घटना के लिए सीधे तौर पर पंजाब की नई आम आदमी पार्टी की सरकार को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान अब तक पंजाब में कानून व्यवस्था को कायम कर पाने में पूरी तरह से फेल साबित हुए। इसकी का नतीजा है कि पंजाब में आए दिन इस प्रकार की घटना हो रही है। हैनरी ने कहा कि सरकार की ओर से उसी को सुरक्षा दी जाती है जिसे खतरा होता है। ऐसे में आम आदमी पार्टी की सरकार बिना किसी ठोस कारण के सभी की सुरक्षा कम की जा रही और इसे गोपनिय रखने की बजाए सरेआम इंटरनेट में उठाला जा रहा है। पंजाब की आप सरकार ने बिना पुलिस की रिपोर्ट के लोगों की सुरक्षा को कम किया जिसका खामियाजा कांग्रेसी नेता सिद्धू मूसेवाला को अपनी जानकर देकर चुकाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद कानून व्यवस्था बिगड़ रही है उसे देखते हुए आप सरकार को सता में रहने का कोई अधिकार नहीं है।इस बैठक में पार्षद अवतार सिंह,रमन छुर्रा,दविंदर साहनी,पियूष साहनी,रविशर्मा,आर के लम्बा,संदीप लक्की,कश्मीर चंद,अनिल शर्मा,राजीव बसीन,अनुभव अग्रवाल,हरप्रीत शर्मा,कमल आनंद,नवनीत आनंद,राकेश शर्मा,अशोक ठाकुर आदि भारी संख्या में इलाका निवासी मोजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here