नार्थ हलके की जनता का प्यार ही मेरा विश्वास :विधायक हैनरी

0
319
नार्थ हलके की जनता का प्यार ही मेरा विश्वास :विधायक हैनरी
नार्थ हलके की जनता का प्यार ही मेरा विश्वास :विधायक हैनरी

Jalandhar(S.K Verma):हल्का उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड न: 70 की सेठ हुकम चंद कॉलोनी के मुख्य गेट का उद्घाटन क्षेत्र के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी द्वारा किया गया। इस मोके पर सेठ हुकम चंद कॉलोनी निवासियों ने दूसरी बार विधायक बनने पर विधायक जूनियर हैनरी को सम्मानित किया। हैनरी ने समूह इलाका निवासियों का हार्दिक धन्यवाद किया और अपने संबोदन में कहा की नार्थ हलके की जनता का प्यार ही मेरा विश्वास है और जनता के भरपूर सहयोग से ही नार्थ हल्का प्रगति की और अग्रसर है। उन्होंने कहा उत्तरी क्षेत्र के जनता के लिए हमेशा उपलब्ध रहना और उनकी सेवा के साथ क्षेत्र का विकास करना ही मेरी प्रथामिकता है उन्होंने बताया की आज जनता के आशीर्वाद से ही उत्तरी हल्के में चहुंमुखी विकास हो रहा है और जो भी विकास कार्य होंगे वो भी जनता की सहमति द्वारा ही किए जाएंगे।उन्होंने कहा की पिछले पांच वर्षो के कार्यकाल के दौरान उन्होंने पूरी ईमानदारी से जनता की सेवा की है और बिना किसी भेदभाव से विकास कार्य करवाए हैं.हैनरी ने कहा की में आज नार्थ हल्के की जनता और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करना चाहता हूं जो मेरी सफलता की नीवं हैं। जिन्होंने मुझे मेरे जीवन में आने वाली चुनौतियों के लिए दिन – रात मेहनत की हैं और मेरी हर समस्या में मेरे साथ खड़े रहे। इस मोके पर पार्षद गियान चंद सोढ़ी,राजन सूद,अविनाश कपूर,जगदीश भटारा,योगेश्वर कालिया,रशपाल बब्बू,जगजीत सिंह लक्की,सिल्की,भारती नीरज अरोड़ा,काका कालिया,रमन नेगी,आर एस कुमार,टोनी सेठी,ओम प्रकाश,तिरलोक महाजन,पंकज सेठ,दिनेश ओळख,रवि खुराना,जानू अरोड़ा,मेजर जर्नल बलविंदर सिंह,शिव,दयाल बेह्गल,सुरेश अलीपुरिया,साहिल ढींगरा,दीपन अग्रवाल,योगेश अग्रवाल,लक्की बिंद्रा,चेतन बिंद्रा,कमल गुगलानी,सतपाल मुल्तानी आदि भारी संख्या में मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here