Jalandhar(S.K Verma):हल्का उत्तरी विधानसभा के वार्ड न 1 अंतर्गत टूर एन्क्लेव में कांग्रेस की बैठक क्षेत्र के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी की अगुवाई में हुई। इस मोके पर इलाका निवासियों ने विधायक हैनरी को दोबारा विधायक बनने पर गुलदस्ता भेंट कर बधाई भी दी। हैनरी ने समूह इलाका निवासियों का आभार व्यक्त किया और अपने संबोदन में कहा की नार्थ हलके की जनता का प्यार ही मेरा विश्वास है और जनता के भरपूर सहयोग से ही नार्थ हल्का प्रगति की और अग्रसर है। उन्होंने कहा उत्तरी क्षेत्र के जनता के लिए हमेशा उपलब्ध रहना और उनकी सेवा के साथ क्षेत्र का विकास करना ही मेरी प्रथामिकता है उन्होंने बताया की आज जनता के आशीर्वाद से ही उत्तरी हल्के में चहुंमुखी विकास हो रहा है और जो भी विकास कार्य होंगे वो भी जनता की सहमति द्वारा ही किए जाएंगे। हैनरी ने कहा पंजाब में कांग्रेस की सत्ता के दौरान कई ऐतिहासिक कार्य हुए हैं पर आज मौजूदा सरकार के एकमात्र दो माह के शाशनकाल में ही पंजाब की जनता निराश होती दिखाई दे रही है।अंत हैनरी ने कहा की वह बिना किसी भेद भाव के विकास कार्य कर रहे है उनकी मेहनत और ईमानदारी के सदके आज क्षेत्र के हर वार्ड में नई सड़के,पानी के नई पाइपें,नए ट्यूबवेल,एलईडी लाइटों का काम चल रहा है।इस आयोजन में गुरशरण सिंह,आशीष खन्ना,भूपिंदर,अजय धवन,डी पी त्रिपाठी,जसवंत कोर,हरविंदर वालिया,हीना धनपदीया,लखविंदर कोर,मैडम नारंग आदि भारी संख्या में इलाका निवासी मौजूद थे।