Jalandhar(S.K Verma):नार्थ हलके में हैनरी की पूरी बल्ले-बल्ले हो रही है। पिछले कई दिनों से विभिन्न पार्टियों के नुमाइंदे कांग्रेस में शामिल होते आ रहे हैं। इसी तरह आज भाजपा की महिला मोर्चा वाइस प्रैजीडैंट परमजीत कौर काहलों व युवा नेता सुनील शर्मा ने साथियों समेत कांग्रेस का पल्ला पकड़ लिया। लोगों में खूब चर्चा बनी हुई है कि हैनरी ने अपने कांग्रेसी हाथ से कमल के फूल को मुरझा कर रख दिया है क्योंकि नार्थ हलके में कभी आम आदमी पार्टी, कभी अकाली दल व कभी बीजेपी के सीनियर लीडर कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। वहीं दूसरी ओर पूर्व कैबनिट मंत्री अवतार हैनरी व विधायक बावा हैनरी ने कहा कि यह तो सिर्फ शुरूआत है, आने वाले दिनों में विभिन्न पार्टियों के ओर भी बहुत सारे सीनियर लीडर कांग्रेस में शामिल करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा लोगों को साथ लेकर चलती आई है तथा युवाओं तथा महिलाओं को उनका बनता सम्मान कांग्रेस द्वारा दिया जाता रहा है, जिसके चलते लोगों का रुझान कांग्रेस की ओर बढ़ता जा रहा है। विधायक हैनरी ने कहा कि पार्टी की नीतियों का विस्तार करते आ रहे हैं तथा इसी तरह कांग्रेस के लिए जी-जान से सेवा निभाते रहेंगे। वहीं कांग्रेस में शामिल होने वाले सुनील शर्मा पम्मा पहलवान ने कहा कि नार्थ हलके में विकास कार्य बावा हैनरी की देन हैं। उन्होंने कहा कि हैनरी परिवार ने आज तक लोगों से जो भी वादे किए हैं, उन्हें निभाते आए हैं। उक्त परिवार लम्बे समय से जनता की सेवा के लिए दिन-रात एक करता आ रहा है, जिसके चलते बावा हैनरी को विधायक पद से जनता ने नवाजा है। वहीं दूसरी मैडम परमजीत कौर काहलों ने कहा कि अवतार हैनरी ने हमेशा निडरता से लोगों का साथ दिया है। हैनरी परिवार नार्थ हलके में विकास कार्यों के साथ-साथ हरेक व्यक्ति के सुख-दुख में सहाई होता आया है, जिसके चलते लोग उन्हें अपनी पलकों पर बैठाते आ रहे हैं। इस अवसर पर बचित्र सिंह, पवन सैनी, राकेश कुमार, नरेश वर्मा, मिन्टू, जतिन, रिक्की सिंह, जौंटी सिंह, गौरा सिंह, चन्न सिंह, मोहित, कुणाल व रिद्दम आदि मौजूद थे।