Jalandhar(S.K Verma):
पुलिस कमिश्नरेट के थाना न:3 की पुलिस पार्टी टीम ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।प्रेस कॉन्फ्रेंस में
जानकारी देते हुए एसीपी नार्थ सुखजिंदर सिंह ने बताया कि थाना न:3 के प्रभारी परमदीन खान ने सैंट्रल टाऊन में बीते दिनों पहले हुई वारदात जिसमें 40 से 50 हजार नगदी और सोने के गहने चोरी होने का मामला दर्ज किया था।इस मामले की करवाई करते हुए थानां न:3 के प्रभारी परमदीन खान ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधर पर चेकिंग करते करते इस आरोपी के मोटरसाइकिल की पहचान से एक आरोपी को काबू किया गया जब पकड़े गए आरोपी से पुश्ताश की गई तभी बाकी आरोपीयो तक टीम बनाकर काबू किया गया जिस को थानां के एएसआई राम सिंह ने पुलिस पार्टी सहित आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ हैपी को जिला कपूरथला से गिरफ्तार कर उससे 9637 रुपए भारतीय करंसी बरामद की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि चोरी किया हुआ सोना उसने फगवाड़ा में स्थित मैहता ज्यूलर बांसा वाले बाजार के पास बेच दिया था। जिसके बाद दुकानदार राकेश वर्मा उर्फ टीनू वासी खलवाड़ा गेट फगवाड़ा जिला कपूरथला और विवेश शशमल पुत्र बगल शशमल वासी बाहमड़खाना मोहल्ला खंजाकुन जिला गुगुली वैस्ट बंगाल जो अब लामीया मोहल्ला फगवाड़ा जिला कपूरथला को गिरफ्तार करके उनसे 151.20 ग्राम सोना बरामद किया।पकड़े गए आरोपी की पहचान हरप्रीत सिंह उर्फ हैपी पुत्र लेट परमजीत सिंह वासी राणीपुर कंबोआ तहसील फगवाड़ा, जिला कपूरथला के रूप में हुर्ई है।पकड़े गए सभी आरोपियों पर मानयोग अदालत से 3 दिन का रिमांड भी हासिल किया गया और भी इस मामले की गहराई तक पहुंचा जा सके पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है।