Jalandhar(S.K Verma):हल्का उत्तरी विधानसभा के वार्ड न 79 के न्यू ज्वाला नगर में कांग्रेस की बैठक क्षेत्र के युवा विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी की अगुवाई में हुई। इस दौरान इलाका निवासियों ने इलाका सम्बन्धी समस्याओं से विधायक को अवगत करवाया। विधायक हैनरी ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुंनते हुए कहा की इस इलाके की सभी समस्याओं का हल पहल के आधार पर होगा उन्होंने कहा की नार्थ हल्के की जनता के हितो की अनदेखी नहीं होने दी जाएगी और न ही विकास कार्यो में कमी आने दी जाएगी उन्होंने कहा हल्के को विकास और खुशहाली के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ाने के लिए सभी प्रभावी कदम उठाये जा रहे है। हर वार्ड में पीने के पानी के लिए नए ट्यूबवेल , नई सड़के और एल ई डी लाइटे लग रही है और क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त व् हरियाली के लिए पेड़ पौधे लगाए जा रहे है इसके लिए उन्होंने जनता से सहयोग भी माँगा। हैनरी ने कहा पिछले पांच वर्षो के कार्यकाल के दौरान उन्होंने पूरी ईमानदारी से जनता की सेवा की है और बिना किसी भेदभाव से विकास कार्य करवाए हैं पर आज पंजाब में कांग्रेस की सत्ता न होने के बावजूद भी वह उसी तर्ज पर विकास कार्य करवाएंगे। अंत में विधायक ने कहा की जनता की जो भी समस्याएँ है वह बिना किसी झिझट से उनके कार्यालय में आ सकते है उन सब का कार्य किया जाएगा और समय समय पर जनता से प्रतिक्रियाएं भी ली जाएँगी। इस दौरान कांग्रेसी नेता इंदरजीत सिंह नागरा,काला नागरा,अमरीक सिंह,बिट्टू शर्मा,सतनाम सिंह,आकाश गिल,दलजीत कोर,सोनिया,प्रेम नाथ,मलकीत सिंह,महिंद्रा देवी,ट्विंकल,गुरविंदर कोर,शरणजीत कोर,परमजीत गिल,किरण शालू,चरणजीत कोर,बलबीर कोर,नवदीप कोर,हरप्रीत आदि भारी संख्या में इलाका निवासी मौजूद थे।