Jalandhar(S.K Verma):पुलिस कमिश्नरेट के नार्थ हल्का एसीपी सुखविंदर सिंह ने मानयोग पुलिस कमिश्नर नोनिहाल सिंह के आदेशों के अनुसार नार्थ हल्का के अलग अलग चोको पर नाकेबंदी कर गाड़ियों की चेकिंग अभियान चलाया गया इस मौके पर जब एसीपी नार्थ एसीपी सुखविंदर सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि सभी नार्थ हल्का के थानों के अंर्तगत चोको पर नाकेबंदी के आदेश जारी किए गए हैं व सभी नाकेबंदी पर गाड़ियों के दस्तावेज व चेकिंग की जा रही है इस के साथ ही दूसरे राज्यों से आ रही गाड़ियों की एक रजिस्टर पर नोट किया जा रहा है इसी के साथ ही नार्थ हल्के में पुलिस पार्टियों की गाड़ीयो को पट्रोलिग करने के लिए आदेश जारी किए गए हैं व सभी गालियों व मुहल्ले में पीसीआर की टीमो को गश्त के लिए कहा गया है इसी के साथ ही मेरे तरफ से सभी चोको पर लगे हुए नाकेबंदी पर तैनात पुलिस जवानों की चेकिंग की जा रही है व नाके पर सभी पुलिस जवानों को पूरी तरह से अलर्ट रहने के लिए कहा गया है एसीपी सुखविंदर सिंह के आदेशों पर थानां न:3 के प्रभारी परमदीन खान की अगुवाई में थानां न:3 के अंर्तगत पड़ते भगतसिंह चौक पर पूरी तरफ से अलर्ट नाकेबंदी कर चेकिंग की जा रही हैं इसी के साथ ही मुहल्ले व गलियों में पीसीआर की टीम इलाके में गश्त कर रही है नाकेबंदी के दौरान आ रही गाड़ियों की चेकिंग व दस्तावेज भी चैक किये जा रहे हैं