Mansa(Sukhprit Singh):29 मई को मशहूर पंजाबी गायक सिद्दू मूसे वाला को दिनदहाड़े अंधाधुंध गोलियां मारकर कत्ल कर दिया गया और फिर पूरे सिस्टम को धता बताते हुए सरेआम इस कथन की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बराड़ ने ले ली आज उसी सिद्दू मूसे वाला कि मृतक देख को उनके पिता की तरफ से मुखाग्नि दी गईआज सिद्दू मूसे वाला पंचतत्व में विलीन हो गए पहले सिद्धू मूसे वाला का अंतिम संस्कार उनके गांव मूसा के श्मशान घाट में किया जाना था परंतु मां-बाप ने अपने बेटे का अंतिम संस्कार उन्हीं खेतों में करने का फैसला किया जिसमें वह खेती किया करता था अंतिम संस्कार से पहले सिद्धू के मां-बाप द्वारा उसे आखरी बार तैयार किया गया जिसमें बाप द्वारा बेटे के सर पर पगड़ी बांधी गई उसकी मूछों को ताव दिया गया मां द्वारा बेटे के बाल बांधे गए यह क्षण उस समय सभी के लिए बेहद भावुक थेइन क्षणों में कोईव्यक्तिअपने आप को भावुक होने से नहीं रोक पायासबकी आंखें नम हो गई थी और पूरी दुनिया के लिए सबसे भावुक क्षण वह था जब उसके पिता ने अपने इकलौते बेटे को मुखाग्नि देने के पश्चात अपनी बेबसी दिखाते हुए अपनी पगड़ीतक उतार दी पगड़ी उतारने के इस भावुक क्षण मेंएक ही पल में पूरी दुनिया को रुला कर रख दिया सिद्धू मूसे वाला के पिता ने सिद्धू का स्टेचू बनाने की बात भी कही