आबादपुरा में दिखा कांग्रेसियों का जोश, राजेंद्र बेरी को लड्डुओं से तौला

0
173
आबादपुरा में दिखा कांग्रेसियों का जोश, राजेंद्र बेरी को लड्डुओं से तौला
आबादपुरा में दिखा कांग्रेसियों का जोश, राजेंद्र बेरी को लड्डुओं से तौला

Jalandhar(S.K Verma):केंद्रीय विधानसभा हलका से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र बेरी को आबादपुरा में जबरदस्त समर्थन मिला है। यहां पर कांग्रेसियों का जोश आसमान पर नजर आया और प्रधान दीपक टैहला की अगुवाई में इलाके के लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र बेरी को लड्डुओं से तौला। यहां पर पार्षद डॉ जसलीन सेठी, पार्षद सुच्चा सिंह, सुरेश मेहमी, सुरजीत कौर के साथ विधायक राजेंद्र बेरी घर घर गए और लोगों से कांग्रेस के हक में वोट की मांग की। कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र बेरी ने कहा कि आबादपुरा के लोगों का उत्साह देखकर यह साबित हो रहा है कि लोग कांग्रेस की विकास नीतियों का समर्थन कर रहे हैं और आने वाली कांग्रेस सरकार के लिए इनका पूरा सहयोग है। उन्होंने कहा कि पार्षद डॉ जसलीन सेठी और पार्षद सुचचा सिंह की अगुवाई में इलाके में विकास लगातार जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here