जनता पर महंगाई की दोहरी मार पहले वेरका और अब अमूल दूध ने बढ़ाए अपने रेट

0
121
जनता पर महंगाई की दोहरी मार पहले वेरका और अब अमूल दूध ने बढ़ाए अपने रेट
जनता पर महंगाई की दोहरी मार पहले वेरका और अब अमूल दूध ने बढ़ाए अपने रेट

Kartarpur(Sukhprit Singh):एक तो त्योहारों का मौसम चल रहा है जिसमें लोगों के खर्चे वैसे ही बढ़ जाते हैं और ऊपर से अब त्योहारों के इस मौसम में पहले वेरका दूध ने जनता को झटका देते हुए अपने दूध के दाम एक बार फिर से बढ़ा दिए हैं यह सभी रेट 16 तारीख से लागू हो जाएंगे गौरतलब है कि पीर का 4 महीनों में दूध के रेट दो बार बढ़ा चुका है उनका कहना है कि चारा तथा अन्य चीजें महंगी होने की वजह से दूध के रेट बढ़ाना हमारी मजबूरी है और जैसे ही वेरका ने रेट बढ़ाने का एलान किया उधर देशभर में दूध की सप्लाई करने वाली फेमस अमूल डेयरी ने भी गुपचुप तरीके से अपने दूध के रेट बढ़ा दिए हैं जिससे आम जनता पर महंगाई की दोहरी मार पड़ने की आशंका बढ़ गई है अमूल दूध ने भी अपने दूध की कीमतों में ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है गौरतलब है कि अमूल ने पहले भी अपने दूध के दामों में ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी त्योहारों के मौसम में दूध के रेट बढ़ने से लोगों की जेब पर महंगाई का बोझ और भी बढ़ जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here