ज़िला प्रशासन ने 12 से 14 साल आयु वर्ग के लाभपातरियों के टीकाकरण के लिए शुरु किए अभियान में तेज़ी लाने के आदेश दिए

0
143
ज़िला प्रशासन ने 12 से 14 साल आयु वर्ग के लाभपातरियों के टीकाकरण के लिए शुरु किए अभियान में तेज़ी लाने के आदेश दिए
ज़िला प्रशासन ने 12 से 14 साल आयु वर्ग के लाभपातरियों के टीकाकरण के लिए शुरु किए अभियान में तेज़ी लाने के आदेश दिए

Jalandhar(S.K Verma):ज़िले में 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के लाभपातरियों के सौ प्रतिशत टीकाकरण को यकीनी बनाने के लिए अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (शहरी विकास) आशिका जैन ने आधिकारियों को टीकाकरण अभियान में और तेज़ी लाने के आदेश दिए, जिससे इस आयु वर्ग के सभी लाभपातरियों को जल्दी से जल्दी वैकसीनेशन के अंतर्गत कवर किये जाने को यकीनी बनाया जा सका यहाँ ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स में ऐस.डी.ऐमज़ और नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर, जिनके साथ सहायक कमिशनर (यू.टी) ओजस्वी अलंकार भी मौजूद थे, ने बताया कि अब तक 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 38960 लाभपातरियों को वैक्सीन की पहली ख़ुराक प्रदान की जा चुकी है। उन्होंने सभी ऐस.डी.ऐमज़ को अपने -अपने अधिकार क्षेत्र में पड़ते स्कूलों में सम्बन्धित नोडल अधिकारियों और स्वास्थ्य टीमों के सहयोग के साथ टीकाकरण की सुविधा प्रदान करने के लिए कहा ,जिससे इस उम्र वर्ग के सौ प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को जल्दी से जल्दी प्राप्त किया जा सके।अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ने नोडल अधिकारियों को टीकाकरण अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने के आदेश दिए और कहा कि बच्चों को वायरस के प्रभाव से बचाने के लिए उनका टीकाकरण करवाना बेहद ज़रूरी है। उन्होंने माता -पिता को अपने बच्चों का टीकाकरण करवाने के लिए आगे आने की अपील भी की इस दौरान ज़िला टीकाकरण अधिकारी डा. राकेश चोपड़ा ने बताया कि इस आयु वर्ग के लाभपातरियों को कोरबेवैकस वैक्सीन लगाई जा रही है, जिसका कोई बुरा प्रभाव देखने में नहीं आया। उन्होंने माता – पिता को अपने बच्चों को वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आने के लिए कहा ,जिससे उनको वायरस के प्रभाव से सुरक्षित किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here