Kapurthala(Gaurav Maria):आम आदमी पार्टी के ज़िला प्रधान गुरपाल सिंह इंडियन ने कहा है कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान का नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार की तरफ से हर जरूरतमंद और गरीब परिवार को हर सुविधा दी जायेगी और लोग भलाई स्कीमों को हर जरूरतमंद परिवार तक बिना किसी भेद-भाव पहुंचाई जाएंगी।आज कपूरथला के गाँव बहूयी में आप वालंटियरें और वोटरों का धन्यवाद करने के लिए रखी गई मीटिंग को संबोधित करते हुए आप की सीनियर नेता मैडम मंजू राणा ने कहा कि वह हलका निवासियों की बहुत धन्यवादी हैं जिन्होंने उनको बड़ी संख्या में वोटों डालें।उन्होंने कहा कि आप की सरकार की तरफ से हलके का विकास पूरी इमानदारी और तनदेही के साथ किया जायेगा और गाँवों में सभी बुनियादी सहूलतें पहल के आधार पर मुहैया करवाई जाएंगी।गुरपाल सिंह इंडियन ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से प्रदेश के हरेक नागरिक को एक हैल्थ कार्ड जारी किया जायेगा,जिस की जानकारी पूरी तरह डिजिटल होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से दिल्ली सरकार की ‘फरिसते स्कीम की तर्ज़ पर एक स्कीम शुरू करेगी जिस के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति सड़क हादसो के पीडित को किसी भी हस्पताल में ले जा सकता है,जहाँ उस का मुफ़्त इलाज किया जायेगा।इंडियन ने कहा कि सरकार महिलाएं के लिए एक विशेष योजना तैयार करेगी,जिस के अंतर्गत 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला को 1000 रुपए प्रति महीना मुहैया करवाए जाएंगे जबकि बुज़ुर्ग महिलाएं को सीनियर नागरिकों के तौर पर मिलती पैनसन के इलावा 1000 रुपए दिए जाएंगे।उन्होंने आगे कहा कि सरकार शिक्षा क्षेत्र के मुकम्मल काया कल्प के लिए काम करेगी और यह यकीनी बनाया जायेगा कि सरकारी स्कूलों में दी जाती शिक्षा प्राईवेट स्कूलों की अपेक्षा भी बेहतर हो।उन्होंने आगे कहा कि पंजाब सरकार प्रदेश के हरेक घर को 300 यूनिट मुफ़्त बिजली देने के लिए वचनबद्ध है जिस के साथ लगभग 80 प्रतिशत घरों में बिजली का बिल ख़त्म हो जायेगा।उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की तरफ से किये हर वायदे को पूरा किया जायेगा।इस मौके अनमोल कुमार,सुरजीत सिंह,करन दीक्षित,कुलविन्दर चाहल,जगजीवन भिंडर,गौरव कंडा,गोविन्द कुमार,गुरप्रीत सिंह,शेखर कुमार,सूबेदार अमरजीत सिंह,दलजीत सिंह,जर्नैल सिंह सरूप लाल,बलबीर सिंह,सुदेश कुमार,रोहित,देव,सुखदेव सिंह,सुलक्खण सिंह,कुलदीप सिंह,सुखदेव गिल,गुरमीत सिंह आदि उपस्थित थे।