Kartarpur (Sukhprit Singh):कुछ दिन पहले करतारपुर के सिविल अस्पताल के नजदीक बारादरी बाजार में दिनदहाड़े दातर दिखाकर एक्टिवा छीन कर भाग जाने वाले एक आरोपी को काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया गौरतलब है कि उक्त व्यक्ति पर विभिन्न पुलिस थानों में पहले से ही गंभीर धाराओं के तहत 18 मामले दर्ज हैं उक्त व्यक्ति की पहचान धर्मेंद्र सिंह जोकि आलमपुर बका का रहने वाला है अपने ऊपर दर्ज 18 मामलों में से16 मामलों में यह अपराधी पहले से ही भगोड़ा चल रहा था उक्त व्यक्ति के बारे में पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि वह फिर से एक नई वारदात को अंजाम देने जा रहा है तब पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपी को आर्य नगर के पास से गिरफ्तार कर लिया इस शातिर अपराधी के पास से एक बिना नंबर के मोटरसाइकिल एक पल सर 220cc मोटरसाइकिल तथा एक होंडा एक्टिवा और वारदात में इस्तेमाल होने वाला लोहे का दातरभी बरामद किया है इस अपराधी पर महाराष्ट्र जम्मू हरियाणा तथा पंजाब के अलग-अलग शहरों में कुल 18 मामले दर्ज हैं जिनमें से 16 मामलों में यह भगोड़ा चल रहा था पुलिस द्वारा व्यक्ति को गिरफ्तार करके अदालत में पेश कर दिया गया है