

Amritsar(Rajeev Sharma):
सरकार द्वारा अमृतसर महानगर की करवाई जा रही नई वार्डबंदी को लेकर भारतीय जनता पार्टी अमृतसर के अध्यक्ष सुरेश महाजन के नेतृत्व में भाजपा का शिष्टमंडल ने अमृतसर के जॉइंट कमिश्नर हरदीप सिंह से उनके कार्यालय में मुलाकात की तथा उन्हें नई वार्डबंदी के समय भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को शामिल करने की अपील की तथा जॉइंट कमिश्नर को इस बारे में विस्तृत जानकारी भी दी। भाजपा नेताओं ने इस संबंधी अपना एक मांगपत्र भी जॉइंट कमिश्नर हरदीप सिंह को सौंपा।
सुरेश महाजन ने जॉइंट कमिश्नर हरदीप सिंह से बात करते हुए कहा कि पिछली बार 2017 में हुई वार्डबंदी में बहुत साड़ी त्रुटियाँ रह गई थीं, जिसके चलते बहुत साड़ी वार्डों के लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए भाजपा का अनुरोध है कि इस बार की जा रही नई वार्डबंदी के समय भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को भी शामिल किया जाए, ताकि नई वार्डबंदी की त्रुटियों को ठीक किया जा सके। जॉइंट कमिश्नर ने नई वार्डबंदी संबंधी भाजपा नेताओं की बात बहुत गंभीरता से सुनी तथा उन्हें आश्वासन दिया कि अभी सर्वे चल रहा है और नई वार्डबंदी के कार्य के दौरान भारतीय जनता पार्टी ओ इसमें अवश्य शामिल किया जाएगा।
सुरेश महाजन ने प्री-मानसून के चलते शहर की चरमराई सफाई व्यवस्था तथा नगर निगम के कार्यों की पोल खोलते हुए जॉइंट कमिश्नर को महानगर में लोगों को मिल रहे पीने के गंदे पानी की समस्या, सीवरेज ब्लॉकेज की समस्या जिससे गलियों व सड़कों पर पानी खड़ा होता है, शहर में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेरों की समस्या आदि के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। जिसे जॉइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने बड़ी गंभीरता से सुना और जल्द ही इसका हल किए जाने का आश्वासन दिया। भाजपा शिष्टमंडल सुरेश महाजन के साथ जिला भाजपा महासचिव सुखमिंदर सिंह पिंटू, जिला भाजपा उपाध्यक्ष डॉ. राम चावला, अनुज सिक्का, स्वच्छ भारत अभियान के जिला संयोजक तरुण अरोड़ा उपस्थित थे।