Jalandhar(S.K Verma):बीते दिनों में थानां न:3 के अंर्तगत पड़ते अटारी बाजार में स्थित जय शंकर मंदिर में हुई चोरी के समान सहित चोर को काबू किया गया जानकारी देते हुए थानां न:3 के प्रभारी परमदीन खान ने बताया कि बीते दिनों में अटारी बाजार में स्थित जय शंकर मंदिर में चोरी हुई का मामला बाजार कमेटी ने दर्ज करवाया था उसी के तहत सीसीटीवी कैमरे फुटेज के आधार पर व कई थानां के एएसआई कर्मचारियों की टीमो को बना कर चोर को काबू करने के लिए लगाया गया तभी इस चोर को सन्तोषी नगर से काबू कर इस के घर से मंदिर की गई चोरी के समान सहित काबू किया पकड़े गए आरोपी के पास से भगवान लड्डू गोपाल की मूर्ति,दो तांबे की गडविया,एक जोत स्टैंड,छोटे नागों के 60 पीस,5 सोने की तारे,एक सोने की छोटी चेन,2 वालिया बरामद की गई पकड़े गए आरोपी की पहचान रोमन पुत्र राम मिलन सन्तोषी नगर जालन्धर के तौर पर हुई है पकड़े गए आरोपी पर पहले भी कई चोरी के मामले दर्ज है