Amritsar(Rajeev Sharma):
जिला भाजपा मीडिया सचिव संजय कुंद्रा ने विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी पर राष्ट्र द्रोहियों से सांठ-गांठ करने का आरोप लगाया है। आज भाजपा कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि 11 मार्च को सिख फॉर जस्टिस ने प्रेस नोट जारी कर पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी द्वारा खालिस्तानी फंड से चुनाव लड़ने की बात कही है। उन्होंने कहा कि 11 मार्च को प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस ने प्रेस नोट जारी कर पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी द्वारा खालिस्तानी फंड से चुनाव लड़ने की बात कही है। जिसके परिणाम स्वरूप चुनावों में आम आदमी पार्टी को खालिस्तान समर्थकों का भरपूर समर्थन मिला। उन्होंने कहा कि यह फंडिंग अमेरिका, कैनेडा, यूके, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन आदि देशों में रह रहे राष्ट्र विरोधी तवों द्वारा की गई है।
संजय कुंद्रा ने कहा कि इसी कारण पंजाब के 70 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों से आम आदमी पार्टी को समर्थन मिला, जहाँ उन्होंने प्रचार तक नहीं किया। उन्होंने कहा कि इसी के बदले इस राष्ट्र विरोधी संगठन ने आम आदमी पार्टी से खालिस्तान को समर्थन देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पहले भी केजरीवाल पर राष्ट्र विरोधी तवों से सांठ-गांठ करने का आरोप लग चुका है। यह देश की एकता और अखंडता पर गहरी चोट है। उन्होंने कहा कि पंजाब एक सीमावर्ती व संवेदनशील राज्य है और ऐसा प्रतीत होता है कि आगामी पाँच वर्ष आम आदमी पार्टी के शासनकाल में भयंकर विनाशकारी होंगे।