

Kartarpur(Sukhprit Singh):जब पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तब उसके पश्चात पंजाब सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री बने कुलदीप धालीवाल ने कहा था की पंचायती जमीनों पर किए गए कब्जे छुड़वाए जाएंगे उन्होंने इन सभी कब्जे के पीछे नेताओं का हाथ होने का इशारा किया था कुलदीप धालीवाल द्वारा कही गई इन्हीं बातों के बाद सुखपाल खैरा मीडिया के समक्ष आए और कहा कि अगर आम आदमी पार्टी सच में पंचायती जमीनों से अवैध कब्जे छुड़वाना चाहती है तो वह इसकी शुरुआत पहले मोहाली से करके दिखाएं सुखपाल खैरा ने कहा भगवंत मान और ग्रामीण विकास मंत्री पहले मोहाली की 50000 एकड़ जमीन खाली करवाएंइस जमीन पर कैप्टन बादलों तथा डीजीपी जैसे अधिकारियों का कब्जा है जस्टिस कुलदीप सिंह की रिपोर्ट का हवाला देते हुए खैरा ने यह सब बातें कहीं गौरतलब है कि पहले पंजाब कांग्रेस के प्रधान रहे नवजोत सिंह सिद्धू भी इस मुद्दे को उठा चुके हैं उन्होंने भी जस्टिस कुलदीप सिंह की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि पंजाब के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों ने 900 एकड़ पंचायती जमीन पर कब्जा कर रखा है