Jalandhar(S.K Verma):बीती रात को मदन फ्लोर मिल चौक के पास एक वर्कशॉप में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिस से व्यक्ति की पूरी जिंदगी की कमाई देखते ही देखते जलकर राख हो गई।जब मौके पर पहुंचे सेंट्रल हलके के आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रमन अरोड़ा ने वर्कशॉप मालिक को हौसला दिया तो वर्कशॉप मालिक ने सभी लोगों के बीच कहां आज मेरी जिंदगी की कमाई जलकर राख हो गई। लेकिन आधी रात को कड़ाके की सर्दी के इस मौसम में ना तो इलाके का पार्षद पहुंचा और नाही हलके के मौजूदा विधायक मौके पर पहुंचे। सभी लोगों ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रमन अरोड़ा का इस दुख की घड़ी में पहुंचने पर आभार जताया।घटना की जानकारी देते हुए वर्कशॉप मालिक ने बताया कि वह थोड़ा टाइम पहले ही वर्कशॉप को बंद कर घर पहुंचे थे कि साथ वाले पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दी कि आपकी वर्कशॉप से दुआ निकल रहा है मौके पर पहुंच वर्कशॉप का गेट जब तक खोला तो आग की लपटें भयंकर रूप ले चुकी थी जिस वजह से वर्कशॉप के अंदर पड़ा सारा समान जल कर राख हो चुका था।