खालसा साजना दिवस के उपलक्ष्य में बांटी गई स्टेशनरी व फल

0
258
खालसा साजना दिवस के उपलक्ष्य में बांटी गई स्टेशनरी व फल
खालसा साजना दिवस के उपलक्ष्य में बांटी गई स्टेशनरी व फल

Kartarpur(Sukhprit Singh):खालसा साजना दिवस और बैसाखी के उपलक्ष्य में समाजसेवी संस्था नेकी की दुकान करतारपुर ने सरकारी प्राईमरी स्कूल एवं सरकारी ऐलीमैंटरी स्कूल गांव धीरपुर जिला जालंधर के विद्यार्थियों को कापीयां , फल एवं अन्य आवश्यक लेखन सामग्री वितरित की। इस अवसर पर मुख्य मेहमान जिला शिक्षा अफसर ऐलीमैंटरी स. गुरभजन सिंह लासानी ने छात्रों को अपनी पढ़ाई में कड़ी मेहनत करके अपने माता-पिता, गांव और इलाके का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया। बी.पी.ई.ओ. श्री वी. के. महिमी ने छात्रों को समाजसेवी कार्यों में भी भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर कलियों के वादशाह इंटरनेशनल सिंगर दलविंदर दयालपुरी ने खालसा दिवस को समर्पित एक धार्मिक गीत सुना कर सभी को गुरु चरणों से जोड़ा । बी. ऐम. टी. निरदेव सिंह ने आए हुए महमानों का धन्यवाद किया। एनजीओ नेकी की दुकान की ओर से जिला शिक्षा अफसर ऐलीमैंटरी स. गुरभजन सिंह लासानी ,बी.पी.ई.ओ. श्री बी.के.महिमी , प्रैस कल्ब करतारपुर के स. भजन सिंह धीरपुर, राकेश पुंज, हरमेश दत्त, इंटरनेशनल सिंगर दलविन्द्र दियालपुरी को सन्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर स्कूल इंचार्ज विपिन शर्मा, मैडम शरणजीत कौर, अमरजीत कौर , मास्टर अमरीक सिंह,मोहन सिंह, स्कूल स्टाफ एवं छात्र उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here